माधुरी दीक्षित हैं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन, मुंबई में हैं 2 आलीशान घर
बॉलीवुड की 'धक धक गर्ल' माधुरी दीक्षित का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो अपनी अदाकारी के साथ दिलकश अदाओं से दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी है, जिनमे 'मोहरे', 'त्रिदेव', 'प्रेम दीवाने', 'हम आपके हैं कौन..!', 'दिल तो पागल है' और अन्य शामिल हैं। 15 मई को माधुरी अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनकी संपत्ति के बारे मे बताएंगे।
मुंबई में है 2 आलीशान घर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माधुरी की संपत्ति लगभग 248 करोड़ रुपये है। वह एक महीने में 1 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करती हैं। माधुरी एक फिल्म में अभिनय करने के लिए निर्माताओं से 3 से 4 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं। वह विज्ञापन और रियलिटी शो से भी मोटी कमाई करती हैं। माधुरी के पास मुंबई में 2 घर हैं, जिनकी कीमत 12.50 करोड़ रुपये है। उनके यह दोनों घर लोखंडवाला में स्थित हैं।
माधुरी के पास है ये गाड़ियां
माधुरी के पास मर्सिडीज GLS (88 लाख रुपये), रेंज रोवर स्पोर्ट (1 करोड़ रुपये), रेंज रोवर वोग (1.95 करोड़ रुपये), स्कोडा ऑक्टेविया (27 लाख रुपये), मर्सिडीज S-क्लास (1.39 करोड़ रुपये), मर्सिडीज मेबैक (1.98 करोड़ रुपये) जैसी गाड़ियां हैं। मौजूदा वक्त मे माधुरी अपनी आने वाली फिल्म 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म 'भूल भुलैया' की तीसरी किस्त है। इस फिल्म में वह विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और कार्तिक आर्यन के अभिनय करती नजर आएंगी।