Page Loader
बॉक्स ऑफिस: फातिमा सना शेख की 'धक धक' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये 
क्या बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाएगी 'धक धक'? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@fatimasanashaikh)

बॉक्स ऑफिस: फातिमा सना शेख की 'धक धक' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये 

Oct 13, 2023
01:55 pm

क्या है खबर?

तरुण डुडेजा के निर्देशन में बनी फिल्म 'धक धक' आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आज (13 अक्टूबर) को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसमें फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 'धक धक' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएगी। आइए जानते हैं 'धक धक' पहले दिन कितनी कमाई करेगी।

बॉक्स ऑफिस 

पहले दिन इतने करोड़ रुपये कमाएगी फिल्म 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'धक धक' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। वीकेंड में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि, 'धक धक' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है। यह फिल्म मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है, जहां से लोग यह फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म की कमाई पर थोड़ा-बहुत असर पड़ सकता है।

धक धक 

तापसी पन्नू ने किया है फिल्म का निर्माण

'धक धक' में फातिमा के अलावा रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा और संजना सांघी जैसी अभिनेत्रियां भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रही है। तापसी पन्नू ने इस फिल्म का निर्माण वायाकॉम 18 के साथ मिलकर किया है। फिल्म की कहानी तरूण डुडेजा ने पारिजात जोशी के साथ मिलकर लिखी है। टिकट खिड़की पर 'धक धक' का सामना 'जवान', 'द वैक्सीन वॉर', भूमि पेडनेकर की 'थैंक यू फॉर कमिंग' और अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' से होने वाला है।