
बॉक्स ऑफिस: 'धड़क 2' को नहीं मिल रहे दर्शक, पांचवें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
बीते 1 अगस्त को जहां एक ओर अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' सिनेमाघरों में रिलीज हुई, वहीं करण जौहर की फिल्म 'धड़क 2' भी बड़े पर्दे पर आई। इन दोनों फिल्मों को समीक्षकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, वहीं कमाई के मामले में फिल्म 'धड़क 2' का बॉक्स ऑफिस पर हाल-बेहाल है। पहले दिन से ही यह फिल्म दर्शकों के लिए तरस रही है। आइए जानें 'धड़क 2' ने पांचवें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कारोबार
'धड़क 2' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'धड़क 2' ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को 1.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14.35 करोड़ रुपये हो गया है। 'धड़क 2' ने 3.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर औसत शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 4.15 करोड़ रुपये कमाए। चौथे दिन फिल्म ने 1.35 करोड़ रुपये जुटाए।
धड़क 2
लोगों को पसंद आई तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी
'धड़क 2' में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। यह दोनों के बीच पहला सहयोग है। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में एक भावुक प्रेम कहानी दिखाई गई है, जिसमें आज भी समाज में चल रहे जात-पात के भेदभाव को दिखाया गया है। 'धड़क 2' के निर्देशन की कमान शाजिया इकबाल ने संभाली है। फिल्म में आशीष चौधरी, विपिन शर्मा, मंजिरी पुपला, दीक्षा जोशी और आदित्य ठाकरे जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं।