LOADING...
सिद्धांत चतुर्वेदी बोले- बॉलीवुड आया तो भोजपुरी बोलता था, अंग्रेजी तो लड़कियों के चक्कर में सीखी
सिद्धांत चतुर्वेदी को भोजपुरी बोलने से लगता था डर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@siddhantchaturvedi)

सिद्धांत चतुर्वेदी बोले- बॉलीवुड आया तो भोजपुरी बोलता था, अंग्रेजी तो लड़कियों के चक्कर में सीखी

Jul 28, 2025
07:27 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी इन दिनों खूब चर्चा में हैं और हों भी क्यों न, उनकी फिल्म 'धड़क 2' जो सिनेमाघरों का रुख करने वाली है। यह फिल्म अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के साथ बड़े पर्दे रिलीज होगी। सिद्धांत जोर-शोर से अपनी इस फिल्म के प्रचार-प्रसार में लगे हैं। मीडिया से हुई हालिया बातचीत में उन्होंने प्यार-मोहब्बत से लेकर, अपने साथ हुए भेदभाव और अपने माता-पिता के संघर्ष पर खुलकर बात की।

समर्थन

सिद्धांत बोले- मेरे माता-पिता ने मेरे लिए सबकुछ किया

NBT को सिद्धांत ने बताया कि बिहार की एक छोटी सी जगह बलिया से बॉलीवुड तक का उनका सफर कैसा रहा। वह बोले, "मेरे माता-पिता ने जिन परिस्थितियों में मुझे पाल-पोसकर बड़ा किया और जिस तरह से मुझे बढ़िया पढ़ाया-लिखाया, वो आसान नहीं था। जब मैं मुंबई आया तो अपना सबकुछ छाेड़-छोड़कर मेरे अभिनय के सपने को पूरा करने वो यहां आए। अगर आज मैं बलिया से बॉलीवुड तक पहुंच पाया हूं तो इसका श्रेय मेरे माता-पिता को जाता है।"

खुलासा

अपनी भाषा बोलने से डरते थे सिद्धांत

सिद्धांत से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी भेदभाव का सामना किया तो वह बोले, "जब मैं बलिया से बॉलीवुड आया तो मुझे अंग्रेजी नहीं आती थी। हिंदी भी अच्छी नहीं थी। भोजपुरी में बात करता था। कोई मुझसे बात करता तो मैं बोल नहीं पाता था। बड़ा डर जाता था। लगता था गूंगा हूं, मुझे तो अंग्रेजी नहीं आती और जो भाषा मेरी है, उस पर सब हंसेंगे। आखिरकार लड़कियों से प्यार करने के चक्कर में मैंने अंग्रेजी सीखी।"

प्यार

सिद्धांत की नजर में क्या है प्यार?

जब सिद्धांत से पूछा गया कि उनके लिए प्यार क्या है तो वह बोले, "प्यार एक स्वीकृति है तो दूसरी तरफ समर्पण और त्याग है। मुझे लगता है कि दोनों को ही निजी रूप से प्यार के इन पड़ावों से गुजरना पड़ता है। आपका प्यार वो है, जिसके साथ आपको उम्र बिताने में मजा आए और जिसके संग आपका बुढ़ापा गुजरे। कई बार आपको कोई सुनने के लिए चाहिए होता है, तो ऐसा कोई जिसे आप सुनाएं और जिसकी सुनें।"

फिल्म

'धड़क 2' में सिद्धांत के साथ नजर आएंगी तृप्ति डिमरी

शाजिया इकबाल के निर्देशन में बन रही फिल्म 'धड़क 2' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है, क्योंकि इसमें पहली बार सिद्धांत की जोड़ी तृप्ति डिमरी के साथ बनी है। 'धड़क 2' 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। बता दें कि 'धड़क 2' साल 2018 में आई फिल्म 'धड़क' का सीक्वल है।