'धाकड़' से 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' तक, बड़े बजट की ये फिल्में हुईं फ्लॉप
क्या है खबर?
बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज होती रहती हैं। इनमें कुछ फिल्में फ्लॉप होती हैं, तो कुछ फिल्मों को दर्शकों का अपार प्यार मिलता है।
आमतौर पर माना जाता है कि बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करेंगी, लेकिन कई बार खूब पैसा लगाने के बाद भी मेकर्स अपना मुनाफा वसूल नहीं पाते हैं।
आइए उन बड़े बजट की फिल्मों पर नजर डालते हैं, जो सिनेमाघरों में फ्लॉप हुई हैं।
#1
धाकड़
कंगना रनौत की 'धाकड़' 20 मई को रिलीज हुई। ऐसी बातें चल रही थीं कि यह कंगना की ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी।
इसके उलट 'धाकड़' सिनेमाघरों में दर्शकों को जुटाने में विफल रही।
फिल्म की ओपनिंग खराब रही और इसने पहले दिन मात्र 55 लाख रुपये कमाए। अभी तक फिल्म ने केवल 2.58 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
90 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के 27 मई को पूरे देश में केवल 20 टिकट ही बिके थे।
#2
जंजीर
2013 में रिलीज हुई 'जंजीर' को भी दर्शकों ने खारिज कर दिया था।
इस फिल्म में दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण, संजय दत्त और प्रियंका चोपड़ा जैसे कलाकार नजर आए थे।
बड़े कलाकारों से सजी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी।
इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये था। फिल्म ने महज 15 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया था।
#3
चांदनी चौक टू चाइना
अक्षय कुमार की फिल्म 'चांदनी चौक टू चाइना' से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। जैसे ही फिल्म सिनेमाघरों में आई, मेकर्स की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
2009 में रिलीज हुई यह फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने 80 करोड़ रुपये खर्च किए थे। फिल्म ने केवल 55 करोड़ रुपये की कमाई थी।
इस प्रकार इस फिल्म के मेकर्स को घाटा उठाना पड़ा था।
#4
ब्लू
2009 में दर्शकों के बीच आई 'ब्लू' भी एक बड़े बजट की फिल्म थी, जिसे असफलता का मुंह देखना पड़ा। इस फिल्म में अक्षय कुमार, जायद खान और लारा दत्ता जैसे बड़े सितारे थे।
ये सितारे फिल्म की डूबती नैया को पार नहीं लगा पाए। बड़े सितारों से सजी यह फिल्म पूरी तरह फ्लॉप हो गई थी।
फिल्म को बनाने में मेकर्स ने 110 करोड़ रुपये खर्च किए थे। फिल्म को 35 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ था।
#5
बॉम्बे वेलवेट
2015 में आई रणबीर कूपर और अनुष्का शर्मा अभिनीत 'बॉम्बे वेलवेट' को उन फ्लॉप फिल्मों में गिना जाता है, जिसे बनाने में मेकर्स ने खूब पैसा खर्च किया था।
फिल्म 125 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी थी। बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही यह फिल्म औंधे मुंह गिर गई। फिल्म ने मात्र 31 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के मेकर्स को 94 करोड़ रुपये का भारी नुकसान झेलना पड़ा था।
#6
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान
सुपरस्टार आमिर खान की आखिरी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' थी, जिसे दर्शकों ने नकार दिया था। यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी और इसे बॉलीवुड की सबसे असफल फिल्मों में गिना जाता है।
फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ रुपये था, जबकि यह केवल 145 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई थी और घाटे का सौदा साबित हुई थी।
अब आमिर अपनी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के जरिए दर्शकों के बीच आएंगे।
#7
काइट्स
ऋतिक रोशन की फिल्म 'काइट्स' का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था। यह फिल्म दर्शकों के लिए तरस गई थी।
अनुराग बसु ने इसका निर्देशन किया था।
यह फिल्म 90 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई थी। इस फिल्म ने केवल 48 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस प्रकार फिल्म को 42 करोड़ रुपये का घाटा सहना पड़ा।
ऋतिक के फैंस भूलकर भी इस फिल्म को याद नहीं करना चाहेंगे।
#8
लव स्टोरी ऑफ 2050
'लव स्टोरी ऑफ 2050' 2018 में सिनेमाघरों में आई थी। इस फिल्म से अभिनेता हरमन बाबेजा ने फिल्मों की दुनिया में अपना आगाज किया था।
इसमें हरमन के साथ मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी बनी थी। बड़े बजट में बनी यह फिल्म भी सिनेमाघरों में पिट गई थी।
इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये था, जबकि यह केवल 18 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी।