Page Loader
आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर रिलीज, दर्शकों को भावुक कर गई कहानी
आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर हुआ रिलीज

आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर रिलीज, दर्शकों को भावुक कर गई कहानी

May 29, 2022
10:47 pm

क्या है खबर?

काफी समय से आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के ट्रेलर का इंतजार हो रहा था। 29 मई को आखिरकार IPL फाइनल मैच के दौरान इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के बीच आ गया है। जैसे ही मैच के बीच फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, दर्शकों में उत्सुकता देखते ही बन रही थी। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर भी नजर आएंगी। ट्रेलर में आमिर और करीना की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा।

ट्विटर पोस्ट

आमिर खान प्रोडक्शंस ने ट्विटर पर शेयर किया ट्रेलर

प्रोडक्शन कंपनी आमिर खान प्रोडक्शंस ने इस फिल्म का ट्रेलर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'लाल सिंह चड्ढा की असाधारण यात्रा का अनुभव करें। एक साधारण व्यक्ति जिसका दिल प्यार, आशा और गर्मजोशी से भरा है। 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर जारी हो गया है। यह फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर

ट्रेलर

जानिए कैसा है फिल्म का ट्रेलर

यह फिल्म आपको भावनाओं के सागर में गोता लगाने पर मजबूर कर देगी। एक सिख शख्स लाल के किरदार में आमिर खूब जचे हैं। इसमें मोना सिंह ने आमिर की मां का किरदार निभाया है। इसमें आमिर को एक विकलांग शख्स के किरदार में दिखाया गया है, जो कभी हिम्मत नहीं हारता। उन्होंने एक असामान्य लड़के का किरदार अदा किया है, जिसकी हरकतें बच्चों की तरह दिखती हैं। यकीन मानिए आमिर-करीना की केमिस्ट्री आपका दिल जीत लेगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (रिव्यू)

ट्रेलर में आमिर का बिल्कुल अलग अवतार सामने आया है। वह अपने किरदार में डूबे नजर आए। उनकी जोड़ीदार बनीं करीना ने भी अपना नटखटपन खूब दिखाया। इसकी कहानी उम्मीद, अरमानों और जीवन की अनकही दास्तां बयां करती है।

कमेंट्री

IPL फाइनल के दौरान कमेंट्री करते दिखे आमिर

आमिर IPL के फाइनल के दौरान कमेंट्री करते हुए नजर आए। इस लिहाज से देखा जाए तो खेल प्रेमियों के साथ-साथ मनोरंजन जगत के फैंस के लिए यह बड़ा मौका साबित हुआ। यह पहली बार है, जब किसी फिल्म का ट्रेलर इस अंदाज में रिलीज किया गया है। आमिर को जो एक चीज उन्हें दूसरों से अलग बनाती हैं, वह है उनका आइडिया। इसी का नतीजा है कि वह अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए नायाब तरीके ढूंढ निकालते हैं।

कलाकार

'लाल सिंह चड्ढा' में ये कलाकार भी दिखाएंगे अपना जौहर

'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है, जिसमें आमिर वाला किरदार टॉम हैंक्स ने निभाया था। आमिर और करीना इससे पहले सुपरहिट फिल्म 'थ्री इडियट्स' में नजर आए थे। इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म में शाहरुख खान के दिखने की भी खबरें आई थीं। साउथ अभिनेता नागा चैतन्य की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। इसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है।

जानकारी

इस फिल्म से होगा 'लाल सिंह चड्ढा' का क्लैश

'लाल सिंह चड्ढा' का अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' से क्लैश होगा। 'रक्षा बंधन' भी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल रॉय ने किया है। दोनों ही फिल्मों का इंतजार काफी समय से हो रहा है।