
'देवरा' का पोस्टर जारी; पहली बार दिखी जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी की तिकड़ी
क्या है खबर?
अभिनेता जूनियर एनटीआर को पिछली बार फिल्म 'RRR' (2022) में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।
अब प्रशंसक उनकी आगामी फिल्म 'देवरा' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए जाह्नवी कपूर दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने वाली हैं। दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अब 'देवरा' का पहला पोस्टर सामने आ गया है।
पोस्टर
27 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी फिल्म
'देवरा' के नए पोस्टर में पहली बार एनटीआर, सैफ और जाह्नवी की तिकड़ी देखने को मिल रही है। इसमें एनटीआर की जोड़ी जाह्नवी के साथ बनी है, वहीं फिल्म में सैफ और एनटीआर का सामना देखने को मिलने वाला है।
यह फिल्म 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इसके निर्देशन की कमान कोराताला शिवा ने संभाली है।
यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसका इंतजार न सिर्फ साउथ, बल्कि हिंदी भाषी दर्शकों को भी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Feel the waves of anticipation as Devara makes its way to the shores! 🌊🔥
— Dharma Productions (@DharmaMovies) September 19, 2024
Man of Masses Jr NTR’s #Devara - in cinemas 27th September, 2024. pic.twitter.com/L4X9WfZXrd