देवोलीना भट्टाचार्जी के दोस्त की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, प्रधानमंत्री से लगाई मदद की गुहार
छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने अपने दोस्त की अमेरिका में गोली मारकर हत्या करने की खबर साझा की है। अभिनेत्री ने शुक्रवार (1 मार्च) को ट्वीट कर बताया कि उनके दोस्त अमरनाथ घोष की मंगलवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई। ऐसे में अभिनेत्री ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।
अभी मौत की वजह नहीं आई सामने
देवोलीना ने लिखा, 'मेरे दोस्त अमरनाथ घोष की मंगलवार शाम को अमेरिका की सेंट लुइस अकादमी के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह अपने परिवार में अकेला था। उनकी मां की 3 साल पहले मृत्यु हुई और पिता का बचपन में निधन हो गया था।' अभिनेत्री ने बताया कि अमरनाथ की मौत की वजह सामने नहीं आई है और उनके कुछ दोस्तों के अलावा मृतक के परिवार से कोई इस लड़ाई को लड़ने के लिए नहीं बचा है।
शाम की सैर करते वक्त मारी गईं गोलियां
देवोलीना ने लिखा, 'वह कोलकाता से था। बेहतरीन डांस करता था और PHD कर रहा था। शाम की सैर करते वक्त अचानक अज्ञात ने उन्हें कई गोली मारी। अमेरिका में उनके दोस्त शव पाने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।' अभिनेत्री ने भारतीय दूतावास, डॉ. जयशंकर और पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा, 'कृपया इस मामले को देखें। कम से कम हमें उनकी हत्या का कारण पता होना चाहिए।'
Twitter Post
लोग दे रहे प्रतिक्रिया
देवोलीना के अपने दोस्त की हत्या की जानकारी साझा करने के बाद से ही लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अमेरिका में भारतीय लोगों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'यह घटना बहुत ही दुखद और अस्वीकार्य है। अमरनाथ घोष को न्याय मिलना चाहिए। कृपया प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इस मामले पर गौर करें।' एक अन्य का कहना है कि दुनिया दिन-ब-दिन क्रूर होती जा रही है, जो चिंता का विषय है।
इस सीरियल से घर-घर मशहूर हुईं देवोलीना
देवोलीना एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्यांगना हैं। उन्होंने ज्वैलरी डिजाइनर के रूप में अपना करियर शुरू किया और फिर डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस 2' के ऑडिशन में पहली बार टीवी पर नजर आईं। इसके बाद उन्होंने 2011 में सीरियल 'सवारे सबके सपने प्रीतो' से छोटे पर्दे पर अपनी शुरुआत की। वह 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू के किरदार को निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हुईं। उन्होंने सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में भी हिस्सा लिया था।