Page Loader
क्या टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी बनने वाली हैं मां? 
क्या मां बनने वाली हैं देवोलीना भट्टाचार्जी? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@devoleena)

क्या टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी बनने वाली हैं मां? 

Jul 17, 2024
06:21 pm

क्या है खबर?

टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' में 'गोपी बहू' का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी पिछले कुछ दिनों से अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने 15 दिसंबर, 2022 को परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अपने बॉयफ्रेंड और जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी रचाई थी। अब अफवाहों का बाजार गर्म है कि देवोलीना शादी के 2 साल बाद मां बनने वाली हैं।

रिपोर्ट

जिंदगी को निजी रखना चाहती हैं देवोलीना 

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देवोलीना गर्भवती हैं। शाहनवाज संग वह अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देवोलीना अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखना चाहती हैं, इसलिए वह इस खुशखबरी की घोषणा नहीं करना चाहती। एक सूत्र ने कहा, "जब भी देवोलीना और शाहनवाज को सही समय लगेगा, वह खुशखबरी की घोषणा करेंगे।"

परिचय

जिम ट्रेनर हैं शाहनवाज शेख 

शाहनवाज शेख एक जिम ट्रेनर हैं। शादी से पहले देवोलीना और शाहनवाज 3 साल से रिलेशनशिप में थे। इसके पहले भी दोनों कई साल तक एक-दूसरे को जानते थे। शाहनवाज, देवोलीना के जिम ट्रेनर बने, जिसके बाद उनका रोमांस शुरू हो गया। इस दौरान देवोलीना लगातार लाइमलाइट में रहीं, लेकिन उन्होंने मीडिया को डेटिंग की भनक भी नहीं लगने दी। यही वजह थी कि जब उन्होंने शादी की तस्वीरें शेयर कीं तो लोगों को शादी का भरोसा नहीं हुआ।