जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' जापान में हो रही रिलीज, तारीख भी आई सामने
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' को 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। एनटीआर के अलावा इस फिल्म में सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। अब 'देवरा' जापान में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 28 मार्च, 2025 को जापानी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'देवरा' का कारोबार जान लीजिए
करीब 300 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म 'देवरा' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 344.5 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। इसकी कहानी एनटीआर की है। वह फिल्म में विलेन बने सैफ उर्फ भैरा के साथ मिलकर समुद्र के जरिए गैर कानूनी कामों को अंजाम देते हैं, लेकिन एक दिन देवरा का हृदय परिवर्तन हो जाता है और ये बात भैरा को पसंद नहीं आती। इसी बीच एक दिन देवरा गायब हो जाता है।