'रामायण' के लिए तैयारी कर रहे नितेश तिवारी, सामने आईं ये जानकारियां
इन दिनों नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' चर्चा में है। भले ही इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन फिल्म को लेकर तरह-तरह की खबरें आती रहती हैं। हाल ही में फिल्म की कास्टिंग को लेकर खबर आई थी कि इसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका निभाएंगे। इसे लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था। अब फिल्म की तैयारियों से जुड़ी नई खबर सामने आई है।
फिल्म में नजर आएगी बड़ी स्टारकास्ट
रिपोर्ट्स के अनुसार, नितेश की यह फिल्म पर्दे पर भव्य दृश्यों को पेश करने वाली होगी। फिल्म में एक बड़ी स्टारकास्ट नजर आएगी। सूत्रों का दावा है कि इस तरह की स्टारकास्ट पहले किसी बॉलीवुड फिल्म में नहीं देखी गई है। कुछ दिन पहले अफवाह थी कि फिल्म में रणबीर, आलिया राम-सीता और कन्नड़ स्टार यश रावण की भूमिका निभाएंगे। हालांकि, प्रशंसकों को सितारों के नाम से आधिकारिक तौर से पर्दा उठने का इंतजार है।
बन रहा है भव्य सेट
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा है और इस साल के अंत तक इसकी शूटिंग शुरु हो सकती है। यह शानदार दृश्यों से भरपूर एक बड़े स्तर की फिल्म होगी। इसके लिए निर्माता बेहतरीन तकनीक जुटा रहे हैं। दुनियाभर के पेशेवर लोग नितेश के निर्देशन में काम कर रहे हैं। फिल्म के लिए भव्य सेट बन रहा है। नितेश निर्माता नमित मल्होत्रा के साथ जोर-शोर से इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं।
ऑस्कर विजेता कंपनी बनाएगी VFX
सूत्रों के अनुसार, इस फिल्म को बड़े स्तर पर बनाया जाएगा, जिसमें VFX से भरपूर शानदार दृश्य होंगे। इसके लिए निर्माता ने 'ब्रह्मास्त्र' का VFX तैयार करने वाली कंपनी DNEG से हाथ मिलाया है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म 'फाइटर' का VFX भी यही कंपनी बना रही है। यह कंपनी हॉलीवुड फिल्म 'ड्यून' के लिए ऑस्कर भी जीत चुकी है। फिल्म की इन तैयारियों की खबरों ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
पौराणिक कहानियों पर बन रहीं अन्य फिल्में
इन दिनों फिल्म निर्माता पौराणिक कहानियों के साथ खूब प्रयोग कर रहे हैं। ऐसी फिल्मों में सबसे चर्चित नाम 'आदिपुरुष' का है। प्रभास और कृति सैनन की यह फिल्म 16 जून को रिलीज होने वाली है। मधु मंटेना की 'महाभारत' लंबे समय से चर्चा में है। अलौकिक देसाई की 'सीता: द इनकार्नेशन' में रामायण को सीता के दृष्टिकोण से दिखाया जाएगा। इसमें कंगना रनौत सीता की भूमिका में दिखाई देंगी।