LOADING...
मेट गाला में दूसरी बार नजर आए डिजाइनर सब्यसाची, ईशा अंबानी का लुक भी छाया 
ईशा अंबानी भी छाईं (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@dietsabya)

मेट गाला में दूसरी बार नजर आए डिजाइनर सब्यसाची, ईशा अंबानी का लुक भी छाया 

May 06, 2025
07:53 am

क्या है खबर?

जब भी दुनियाभर के मशहूर फैशन समारोहों का जिक्र होता है तो सबसे पहले मेट गाला का ख्याल आता है। इस साल यह समारोह भारत के लिए कई मायनों में खास रहा। जहां कियारा आडवाणी से लेकर शाहरुख खान, मनीष मल्होत्रा और दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला 2025 में कदम रखा तो वहीं प्रियंका चोपड़ा भी पांचवीं बार निक जोनास के साथ इस समारोह में शामिल हुईं। भारतीय डिजाइनर सब्यसाची भी दूसरी बार मेट गाला में नजर आए।

लुक

ईशा अंबानी का लुक हो रहा वायरल 

मेट गाला 2025 से सब्यसाची का लुक सामने आया है। वह सफेद शर्ट के साथ काले रंग का पैंट पहने नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने एक ब्लेजर कैरी किया हुआ है। बता दें कि पिछले साल सब्यसाची ने मेट गाला में डेब्यू कर इतिहास रच दिया था। वह इस इवेंट में शामिल होने वाले पहले भारतीय फैशन डिजाइनर बने थे। उधर, देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी रेड कार्पेट पर चलती दिखीं।

ट्विटर पोस्ट

ईशा अंबानी का लुक वायरल 

ट्विटर पोस्ट

देखें सब्यसाची का लुक