'राम सेतु' की लीक रोकने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट ने 23 वेबसाइट पर लगाई रोक
इन दिनों जहां इंटरनेट ने फिल्म निर्माताओं के लिए अपना कंटेंट दर्शकों तक पहुंचाना आसान बना दिया है, वहीं पाइरेसी पर हमले ने निर्माताओं की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। घटनाएं सामने आती रहती हैं जहां फिल्म रिलीज होते ही कुछ वेबसाइट्स पर लीक हो गईं। अब खबर सामने आई है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' को लीक होने से बचाने के लिए 23 संदिग्ध वेबसाइट्स पर रोक लगा दी है।
'राम सेतु' से संबंधित कंटेंट को लीक करने पर रोक
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, निर्माताओं ने कॉपीराइट उल्लंघन से बचने के लिए एक मामला दायर किया था। इसके जवाब में दिल्ली हाई कोर्ट ने 23 फ्रॉड वेबसाइट्स पर 'राम सेतु' और उससे जुड़े कंटेंट प्रसारित करने, बांटने, उन्हें डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराने, अपलोड या अपडेट करने पर अगली सुनवाई तक के लिए रोक लगा दी है। कोर्ट ने संबंधित मंत्रालयों से इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को ऐसे साइट्स को ब्लॉक करने का निर्देश देने के लिए कहा है।
फैसला देने वाली जस्टिस की यह थी राय
सिंगल जज जस्टिस ज्योति सिंह ने अपना फैसला देते हुए कहा, "निर्माता ने फिल्म में काफी पैसा निवेश किया है। अगर फिल्म इन वेबसाइट्स पर प्रसारित की गई तो इससे उनको बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है।" उधर, अक्षय और फिल्म के निर्माता फिल्म का प्रचार करने में व्यस्त हैं। गुरुवार को मुंबई में एक इवेंट में फिल्म का गाना 'जय श्री राम' लॉन्च किया गया। यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म में राम सेतु के अस्तित्व को साबित करते दिखेंगे अक्षय
'राम सेतु' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म की कहानी राम सेतु की पौराणिकता और उस पर होने वाली राजनीति के इर्द-गिर्द है। अक्षय एक आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका में हैं जो 7,000 साल पुराने इतिहास को ढूंढने में लगे हैं। फिल्म में अक्षय के साथ नुसरत भरूचा और जैकलिन भी नजर आएंगी। लाइका प्रोडक्शन की इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है। यह इस साल अक्षय की पांचवी फिल्म है।
बीते दिनों ये फिल्में हुई थीं ऑनलाइन लीक
पिछले हफ्ते रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' तमिलरॉकर्स और टेलीग्राम पर HD में लीक हो गई थी। इससे पहले फिल्म 'विक्रम वेधा' के लीक होने की भी खबरें सामने आई थीं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस साल की बड़ी फिल्में 'ब्रह्मास्त्र' और 'लाल सिंह चड्ढा' को भी ऑनलाइन लीक होने का नुकसान भुगतना पड़ा था। अक्षय की पिछली फिल्म 'रक्षा बंधन' भी ऑनलाइन लीक हो गई थी।