LOADING...
रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगी शेफाली शाह? अभिनेत्री ने दिया ये जवाब
रोहित शेट्‌टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगी शेफाली शाह? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shefalishahofficial)

रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगी शेफाली शाह? अभिनेत्री ने दिया ये जवाब

Nov 19, 2025
11:21 am

क्या है खबर?

अभिनेत्री शेफाली शाह की चर्चित वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' का तीसरा सीजन OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुका है। पिछले दोनों सीजन की तरह, तीसरा सीजन भी लोगों को पसंद आ रहा है। शेफाली अपने दमदार पुलिस अधिकारी वर्तिका चतुर्वेदी के किरदार में वापस लौटी हैं। उनका मानना है कि वर्तिका के किरदार की सबसे बड़ी ताकत उसका वास्तविक होना है। हालिया बातचीत में शेफाली ने महसूस किया कि वह रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में सटीक बैठती हैं।

कॉप यूनिवर्स

कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनने पर शेफाली ने कही ये बात 

जूम संग बातचीत में शेफाली से पूछा गया कि क्या वर्तिका, रोहित की कॉप यूनिवर्स वाली दुनिया में शामिल हो सकती है? इस पर अभिनेत्री ने कहा, "क्यों नहीं? मुझे लगता है कि वह अपनी सीरीज की एक सुपरहीरो है। उसकी महाशक्ति ये है कि वह वास्तविक, प्रामाणिक और सहज है।" उन्होंने हंसते हुए कहा, "यही सवाल आपको रोहित से पूछना चाहिए।" उनकी बातों से साफ था कि मौका मिलने पर वह कॉप यूनिवर्स में शामिल होने से नहीं कतराएंगी।

उत्साहित

इस अभिनेता संग काम करने पर उत्साहित

शेफाली ने अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'पाताल लोक' पर कहा, "मैंने हमेशा सोचा है कि अगर हाथीराम चौधरी (जयदीप अहलावत) और वर्तिका साथ काम करें तो कितना दिलचस्प होगा। यह अच्छा होगा।" वह आगे कहती हैं, "हालांकि यह मेरे और जयदीप के बस की बात नहीं, इसलिए दुख की बात है कि ऐसा नहीं हो सकता।" अभिनेत्री ने बताया कि वह जयदीप संग 2 फिल्में कर चुकी हैं, और अन्य परियोजनाओं में साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।