दीपिका पादुकोण बनने वाली हैं मां? बोलीं- हम इस दिन का इंतजार कर रहे हैं
क्या है खबर?
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित और लोकप्रिय जोड़ियों में से एक है।
सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों साथ में तस्वीरें साझा करते रहते हैं।
दोनों की शादी को 5 साल से अधिक का समय हो गया है और अब प्रशंसक दीपिका और रणबीर के घर किलकारी गूंजने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।
अब इस बीच दीपिका ने खुलासा किया कि वह रणवीर संग अपने परिवार को बढ़ाने पर विचार कर रही है।
बयान
दीपिका ने अपनी परवरिश पर क्या कहा?
दीपिका नेवोग सिंगापुर से अपनी जिंदगी और करियर के बारे में बात की।
इस दौरान अभिनेत्री ने बताया कि वह मां बनने का इंतजार कर रही हैं।
उन्होंने कहा, "जब मैं उन लोगों से मिलती हूं, जिनके साथ मैं पली-बढ़ी हूं तो वो हमेशा कहते हैं कि मैंने अपने अंदर जरा भी बदलाव नहीं किया। यह हमारी परवरिश के बारे में बहुत कुछ कहता है। रणवीर और मुझे उम्मीद है कि हम अपने बच्चों में भी वही संस्कार विकसित करेंगे।"
बयान 1
मुझे और रणवीर को बच्चे पसंद हैं- दीपिका
साक्षात्कार में जब दीपिका से उनके मां बनने की योजना को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "हां बिल्कुल, रणवीर और मुझे बच्चे पसंद हैं। हमें उस दिन का इंतजार है, जब हम अपना परिवार शुरू करेंगे।"
दीपिका और रणवीर ने 2018 में 14 नवंबर को अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजदूगी में सात फेरे लिए थे।
दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।