
क्या आप जानते हैं? बॉलीवुड डेब्यू से पहले दीपिका ने ठुकराई थी सलमान की फिल्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को आज फिल्मों की सफलता की चाबी कहा जाता है। इंडस्ट्री में शायद ही कोई ऐसा होगा जो उनके साथ काम नहीं करना चाहता होगा। वहीं उन्होंने कई नए चेहरों को भी बॉलीवुड में लॉन्च किया है।
रिपोर्ट्स है कि सलमान चाहते थे कि दीपिका पादुकोण भी उनकी फिल्म से ही अपने अभिनय करियर की शुरुआत करें, लेकिन दीपिका ने शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' को चुना था।
ऑफर
15 साल की उम्र में ही दीपिका को कास्ट करना चाहते थे सलमान खान
दीपिका को उनकी पहली ही फिल्म में काफी पसंद किया गया था। इससे वह रातों-रात सुपरस्टार बन गई थीं।
कम ही लोग जानते होंगे कि शाहरुख से पहले सलमान खान ने दीपिका को अपनी फिल्म के लिए अप्रोच किया था। इस बात का खुलासा खुद दीपिका ने एक इंटरव्यू के दौरान भी किया था।
उन्होंने बताया कि जब वह सिर्फ 15 साल की थीं तब सलमान ने उनकी खूबियों को पहचानकर उन्हें अपनी फिल्म का ऑफर दिया था।
दुख
आज तक सलमान की फिल्म न कर पाने का है दुख
दीपिका ने अपने इंटरव्यू में कहा था, "जब मुझे फिल्म का ऑफर मिला तब मुझे लगा कि अभी मैं बहुत छोटी हूं। मैंने उस समय 10वीं पास ही की थी। इसी वजह से मैंने फिल्म का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे आज तक उनकी फिल्म में काम न कर पाने का बेहद दुख है और इस बात का भी कि आज तक मैं उनके साथ काम नहीं कर पाई।"
बेवकूफी
कई लोगों ने कहा था मुर्ख- दीपिका
दीपिका ने आगे बताया, "उस समय कई लोगों ने मेरे इस फैसले की वजह से मुर्ख कहा। लेकिन मुझे लगता है कि यह मेरी किसमत में लिखा था।"
उन्होंने आगे कहा था, "मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने वह फिल्म नहीं की। क्योंकि मुझे पता है मेरा उस फिल्म में होना हमारी जोड़ी के साथ बिल्कुल अन्याय करने जैसा होता।"
दीपिका ने कहा था कि वे भविष्य में उनके साथ जरूर काम करना चाहती हैं।
फिल्में
सलमान खान की इन सुपरहिट फिल्मों को ठुकरा चुकी हैं दीपिका
दीपिका बॉलीवुड में एक दशक से ज्यादा वक्त बिता चुकी हैं, लेकिन अब तक वह सलमान की फिल्मों का हिस्सा नहीं बन पाईं। हालांकि, उन्हें कई बार उनकी फिल्मों के ऑफर मिल चुके हैं।
दीपिका का कहना है कि वह हमेशा से सलमान के साथ एक रोमांटिक फिल्म का बनना हिस्सा बनना चाहती थी।
इस बीच वह अब तक सलमान की 'सुल्तान', 'प्रेम रतन धन पायो', 'बजरंगी भाईजान', 'किक' और 'जय हो' जैसी हिट फिल्मों को ठुकरा चुकी हैं।