
दीपिका पादुकोण या करीना कपूर, 'किंग' में कौन-सी अभिनेत्री के साथ जमेगी शाहरुख खान की जोड़ी?
क्या है खबर?
शाहरुख खान साल 2023 में पर्दे पर दिखे थे। उनकी 3 फिल्में सिनेमाघरों में आई थीं और तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं।
पिछले साल उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। इसलिए शाहरुख के प्रशंसक उनकी आगामी फिल्मों की राह देख रहे हैं।
अब शाहरुख जल्द ही फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद ने संभाली है।
इस बीच 'किंग' से जुड़ी एक ऐसी जानकारी सामने आई हैं, जिसे जान प्रशंसकों का उत्साह बढ़ जाएगा।
जोड़ी
दोनों अभिनेत्रियों के बीच कांटे की टक्कर
मीडिया रिपोर्ट् के अनुसार, 'किंग' में दीपिका पादुकोण या करीना कपूर में से कोई एक नजर आ सकती हैं। खबर है कि निर्माता इन दोनों में से किसी एक को विशिष्ट भूमिका निभाने के लिए चुन सकते हैं।
दीपिका और करीना में से कौन-सी अभिनेत्री के साथ शाहरुख की जोड़ी जमेगी, यह तो समय ही बताएगा।
बता दें कि शाहरुख के साथ दीपिका और करीना दोनों पहले भी काम कर चुकी हैं।
किंग
अभिषेक बच्चन भी हैं फिल्म का हिस्सा
दीपिका ने साल 2007 में आई फिल्म 'ओम शांति ओम' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के हीरो शाहरुख थे। इसके बाद दोनों 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'पठान', और 'जवान' जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ नजर आए।
उधर, करीना ने शाहरुख के साथ 'कभी खुशी कभी गम', अशोका, 'डॉन' और 'रा.वन' जैसी फिल्मों में काम किया है।
'किंग' की बात करें तो इस फिल्म अभिषेक बच्चन और सुहाना खान भी अहन भूमिका में होंगे।