दीपिका पादुकोण ने बताई 'पठान' विवाद पर चुप्पी की वजह, कहा- अनुभव सब सिखा देता है
इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर पठान फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 25 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है, लेकिन इससे पहले यह विवादों में घिरी रही थी। 'बेशर्म रंग' गाना सामने आने के बाद से ही दीपिका पादुकोण की बिकिनी के रंग को लेकर बवाल शुरू हो गया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने इस कॉन्ट्रोवर्सी पर बात की है और बताया कि इस दौरान वह कैसे सामान्य रहीं।
दीपिका ने इस तरह खुद को संभाला
इंडिया टुडे के साथ एक बातचीत में दीपिका ने बताया कि कैसे इस दौरान उन्होंने और शाहरुख खान ने विवाद के बीच में खुद को संभाले रखा था। उन्होंने कहा, "मैं हम दोनों के लिए इतना कह सकती हूं कि हम ऐसे ही हैं, रहने का कोई और तरीका हम नहीं जानते। हम अकेले अपने सपनों के साथ आए थे और मेहनत और कमिटमेंट के बारे में जानते हैं। वहीं, विपरीत परिस्थितियों से निपटना अनुभव के साथ आता है।"
दोनों के एथलीट होने पर की बात
इसके आगे दीपिका ने इंटरव्यू के दौरान अपने और खान के खुद पर कंट्रोल होने के बारे में बात की और कहा कि यह स्पोर्ट्स की वजह से है। अभिनेत्री ने कहा, "हम दोनों ही एथलीट हैं। मुझे पता है कि वह स्कूल और कॉलेज में स्पोर्ट्स में हिस्सा लेते थे। खेल आपको कंट्रोल के बारे में बहुत कुछ सिखा देता है।" बता दें कि खान कॉलेज में हॉकी खेलते थे और अभिनेत्री बैडमिंटन में माहिर हैं।
शाहरुख के साथ ऐसा है अभिनेत्री का रिश्ता
पादुकोण ने खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "15 साल पहले उनके जैसे सुपरस्टार ने मुझ न्यूकमर पर बहुत विश्वास दिखाया था, जिसके पास न तो अनुभव था और न ही इंडस्ट्री से कोई नाता।" उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझे बिना ऑडिशन के कास्ट किया, वो भी डबल रोल के लिए। हमारे रिश्ते की खूबसूरत बात यह है कि हाथ पकड़ने या गले लगने से ही हम एक-दूसरे की बात समझ जाते हैं।"
यहां समझें 'पठान' को लेकर हुआ विवाद
दरअसल, 'पठान' के गाने 'बेशर्म रंग' में पादुकोण ने भगवा बिकिनी पहनी थी। इसी रंग को लेकर विवाद शुरू हो गया और लोगों ने भावनाओं को आहत करने के आरोप लगा दिए। फिल्म से इस सीन को हटाने की मांग के चलते देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए और रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई। इस मुद्दे पर राजनीति गर्माते देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताओं को इस पर बहस न करने की सलाह भी दी थी।
'पठान' ने ये रिकॉर्ड किए अपने नाम
विरोध के बाद भी 'पठान' दुनियाभर में 8,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी। इसके अलावा यह 100 देशों में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म भी है। बिना छुट्टी वाले दिन फिल्म ने सबसे बड़ी ओपनिंग की और 57 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। 'पठान' सबसे जल्दी 200 और 250 करोड़ क्लब में शामिल हुई। यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय फिल्म बनी और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
न्यूजबाइट्स प्लस
पादुकोण ने 'ओम शांति ओम' से खान के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। 'पठान' दोनों की साथ में चौथी फिल्म हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस प्रभास के साथ 'प्रोजेक्ट के' और ऋतिक रोशन के साथ 'फाइटर' में नजर आने वाली हैं।