
टाइम मैगजीन के कवर पर दीपिका पादुकोण, कहा- देश में रहकर विदेश में प्रभाव बनाना है
क्या है खबर?
दीपिका पादुकोण का नाम बेहतरनी अभिनेत्रियों की सूची में शुमार है। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर फिल्मी दुनिया में खास पहचान बनाई है।
उनकी लोकप्रियता केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि विदेश में भी उनके प्रशंसकों की संख्या करोड़ों में है।
अभिनेत्री ने फिर कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसे देख हर शख्स को उन पर गर्व हो रहा है।
दीपिका की तस्वीर टाइम मैगजीन के कवर पर छपी है, जिसमें वह बॉस लेडी लुक में दिखाई दीं।
बयान
मुझे देश में रहकर विदेश में प्रभाव बनाना है- दीपिका
हिदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने कहा, "मेरा मिशन हमेशा अपने देश में रहकर विदेश में प्रभाव बनाना रहा है।"
अपनी सफलता पर विचार करने पर दीपिका ने कहा, "मेरे पास यहां पहुंचने की कोई योजना नहीं थी, लेकिन मैंने अपने लिए जो सोचा था उसमें सफलता पाई है।"
दीपिका को बीते साल 'टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड' से नवाजा गया था।
अभिनेत्री को मेंटल हेल्थ के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए यह पुरस्कार मिला था।