NCB ने दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को भेजा समन, घर से बरामद हुई ड्रग

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर से ड्रग्स बरामद हुई है। दरअसल, मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने करिश्मा के घर रेड मारी। इस दौरान उनके घर से ड्रग्स बरामद हुई। इसके बाद NCB ने करिश्मा को समन जारी किया है। इसमें उन्हें आज फिर आगे की पूछताछ के लिए बुलाया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, करिश्मा अपने घर पर नहीं थीं। इसलिए समन उनके घर के बाहर ही लगा दिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी ड्रग मामले में करिश्मा से दो बार पूछताछ हो चुकी है। एक बार उन्हें और दीपिका पादुकोण को आमने-सामने बैठाकर भी सवाल-जवाब हुए थे। NCB के डायरेक्टर समीर वानखेडे़ ने बताया कि इस समन के बारे में करिश्मा के परिवार, पड़ोसियों, दफ्तर और सभी परिचितों को भी जानकारी दे दी गई है, ताकि किसी के भी जरिए करिश्मा तक इसकी खबर पहुंच जाए। अब आगे की पूछताछ NCB के दफ्तर में ही होगी।
Karishma Prakash (Deepika Padukone's manager) has been summoned for investigation tomorrow: Sameer Wankhede, Zonal Director, Narcotics Control Bureau, Mumbai pic.twitter.com/P6HuWOwRm8
— ANI (@ANI) October 27, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक ड्रग पैडलर ने पूछताछ में करिश्मा का नाम बताया था, जिसके बाद उनके घर रेड डाली गई। इससे पहले 2017 की दीपिका और करिश्मा की व्हाट्सऐप चैट सामने आई थी, जिसमें ये दोनों हैश और वीड जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रही थीं, जो प्रतिबंधित ड्रग्स के नाम है। इस चैट से यह तो साफ नहीं हुआ कि इन्होंने यह शब्द किसके इस्तेमाल किए, लेकिन इस कारण दीपिका की मुश्किलें जरूर बढ़ गई थीं।
बता दें कि करिश्मा क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी में सेलिब्रिटी मैनेजर के तौर पर करती हैं। यह कंपनी बॉलीवुड में करीब 40 सेलिब्रिटीज को टैलेंट मैनेजर मुहैया करवा चुकी है। रिया चक्रवर्ती की टैलेंट मैनेजर जया साहा भी इस कंपनी में काम करती हैं।
जया और करिश्मा की चैट के बाद ही दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आया था। इसके बाद ही उनकी और करिश्मा की चैट की जांच की गई। अब तक इस मामले में दीपिका सहित, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर ने पूछताछ हो चुकी है। कुछ दिन पहले ही ड्रग्स मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती को जमानत मिली है। इनके अलावा शौविक चक्रवर्ती सहित अभी करीब दो दर्जन कथित ड्रग पैडलर्स गिरफ्तार हो चुके हैं।