Page Loader
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बनने वाले हैं माता-पिता- रिपोर्ट
मां बनने वाली हैं दीपिका पादुकोण? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@deepikapadukone)

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बनने वाले हैं माता-पिता- रिपोर्ट

Feb 20, 2024
03:11 pm

क्या है खबर?

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित और लोकप्रिय जोड़ियों में से एक है। दोनों की शादी को 5 साल से अधिक का समय हो गया है और अब प्रशंसक दीपिका और रणबीर के घर किलकारी गूंजने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। अब इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुन प्रशंसक खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, रिपोर्ट्स हैं कि रणवीर-दीपिका माता-पिता बनने वाले हैं।

रिपोर्ट

प्रेग्नेंट हैं दीपिका?

हिंदूस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका और रणवीर इस साल माता-पिता बनने वाले हैं। अभिनेत्री तीन महीने से गर्भवती है। दीपिका को हाल ही में 77वें बाफ्टा फिल्म अवार्ड्स में देखा गया था, जहां वह अपने पेट को साड़ी से छुपाती नजर आईं। इस कार्यक्रम में दीपिका ने सब्यसाची मुखर्जी की शिमरी साड़ी पहनी थी। बता दें, कुछ समय पहले दीपिका ने खुलासा किया था कि वह रणवीर संग अपने परिवार को बढ़ाने पर विचार कर रही है।

दीपिका-रणवीर

कहां हुई थी दीपिका और रणवीर की पहली मुलाकात?

दीपिका और रणवीर ने 2018 में 14 नवंबर को अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजदूगी में सात फेरे लिए थे। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। दीपिका और रणवीर की पहली मुलाकात संजय लीला भंसाली की रोमांटिक फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' के सेट पर हुई थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। दीपिका-रणवीर 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' जैसी फिल्मों में भी साथ काम कर चुके हैं।