'फाइटर' से पहले इन फिल्मों में दिखा दीपिका पादुकोण का एक्शन अवतार, OTT पर हैं मौजूद
दीपिका पादुकोण की बहुचर्चित फिल्म 'फाइटर' का एक्शन से भरपूर धमाकेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। 2023 में सबको चौंकाने वाली दीपिका ट्रेलर में एक से बढ़कर एक स्टंट करती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री के इस रूप ने सभी को प्रभावित किया है और सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब दीपिका ने एक्शन किया हो। चलिए जानते हैं इससे पहले किस-किस फिल्म में उनका 'एक्शन अवतार' नजर आया।
'पठान'
सिद्धार्थ आनंद निर्देशित और शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'पठान' 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल है। फिल्म ने रिलीज होते ही देश-विदेश में कमाई के झंडे गाड़ दिए थे। जहां फिल्म में शाहरुख और जॉन अब्राहम का अभिनय सभी को पसंद आया, वहीं दीपिका का जबरस्त एक्शन लोगों के दिलों-दिमाग पर छा गया था। अभिनेत्री ने 'पठान' में हैरतंगेज स्टंट किए थे, जिन्हें देखकर सभी तालियां बजाने पर मजबूर हो गए थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'ट्रिप्ल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज'
विन डीजन अभिनीत 'ट्रिप्ल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' वह फिल्म है जिससे दीपिका ने हॉलीवुड में कदम रखा था। बेशक फिल्म टिकट खिड़की पर कमाल दिखाने में नाकामयाब रही हो, लेकिन अभिनेत्री का एक्शन देख सभी हैरान रह गए थे। 'ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' में दीपिका का पहला ही सीन इतना धांसू था कि सभी उन्हें आगे फिल्म में धमाल मचाते देखने के लिए बेचैन हो उठे थे। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
'बाजीराव महतानी'
संजय लीला भंसाली निर्देशित यह फिल्म कौन भूल सकता है। भंसाली का निर्देशन और रणवीर सिंह, दीपिका, प्रियंका चोपड़ा के कामल के अभिनय ने सभी को अंत तक अपनी कुर्सियों से बांधे रखने का काम किया था। हालांकि, एक और चीज थी, जिसकी वजह से फिल्म का मजा दोगुना हो गया था और वह दीपिका ने हाथों में थामी तलवार थी। अभिनेत्री ने फिल्म में तलवारबाजी और घुड़सवारी की शानदार जुगलबंदी दिखाई थी। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'चांदनी चौक टू चाइना'
साल 2009 में आई अक्षय कुमार अभिनीत इस फिल्म में दीपिका का डबल रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म में अक्षय ही नहीं बल्कि दीपिका भी जबरदस्त एक्शन करती दिखाई दी थीं। फिल्म में अभिनेत्री को अक्षय की तरह ही शानदार तरीके से एक्शन करते हुए देखा गया था, जिसने सभी का दिल जीत लिया था। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी 'चांदनी चौक टू चाइना' अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए मौजूद है।
'सिंघम अगेन'
'फाइटर' में हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को हैरान करने वाली दीपिका इसके बाद रोहित शेट्टी निर्देशित 'सिंघम अगेन' में भी बंदूकों से खेलती नजर आएंगी। अभिनेत्री इस फिल्म से रोहित के कॉप यूनिवर्स में कदम रखने वाली हैं। फिल्म में दीपिका के अलावा अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर, टाइगर श्रॉफ सहित कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म रोहित के बहुचर्चित कॉप यूनिवर्स की पांचवी फिल्म होगी, जिसका इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं।