दीपक कलाल की फिर हुई पिटाई, मेट्रो में लड़की ने मारा थप्पड़, देखें वीडियो
दीपक कलाल, नाम तो सुना ही होगा! कलाल अपने अजीब सोशल मीडिया पोस्ट्स से लेकर राखी सावंत के 'फेक' बॉयफ्रेंड के कारण लाइमलाइट में रहे थे। इसके अलावा कलाल सार्वजनिक रूप से एक-दो बार पिटाई के कारण भी चर्चा रहे हैं। वहीं, कलाल की कंट्रोवर्सी लिस्ट में एक और विवाद जुड़ गया है। दरअसल, कलाल की एक बार फिर पिटाई हो गई है। उनकी पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
लड़की ने कलाल को मारा थप्पड़
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे क्लिप में कलाल, मेट्रो में सफर करते दिख रहे हैं। इसके बाद कलाल एक लड़की पर चिल्लाते हुए कह रहे हैं कि वह उनकी परमीशन के बिना सेल्फी लेने के लिए आगे कैसे बढ़ी, वह एक सेलीब्रिटी हैं और बार-बार वह एक ही बाद रिपीट कहते दिख रहे हैं। पहले तो लड़की काफी देर चुप रहती है, लेकिन बार-बार एक ही बात सुनकर लड़की परेशान होकर उन्हें थप्पड़ जड़ देती है।
कलाल ने खुद शेयर किया वीडियो
इतना ही नहीं इसके बाद कलाल के बगल में खड़ा एक लड़का उनका कॉलर पकड़ लेता है। सबसे खास बात यह है कि अपनी पिटाई का थप्पड़ सोशल मीडिया पर कलाल ने खुद शेयर किया है।
देखें दीपक कलाल की पिटाई का वीडियो
'दिल्ली की लड़कियों को कलाल की सेल्फी लेने की अनुमति नहीं'
कलाल ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'दिल्ली की लड़कियां आप लोगों को मेरी सेल्फी लेने की अनुमति नहीं है। मैं इस पर लीगल एक्शन लूंगा।' इसमें आगे वह किसी मोहित अरोड़ा नाम के शख्स को धमकी देते दिख रहे हैं।
राखी की ननद ने की थी कलाल की पिटाई
वहीं, इसके पहले कलाल की पिटाई राखी सावंत की ननद (पति की बहन) ने की थी। कलाल की पिटाई का वीडियो खुद राखी ने शेयर किया था, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया था। वीडियो में दिखा था कि एक लड़की कैफे में जाती हैं, इस कैफे में कलाल पहले से मौजूद थे। कैफे में जाने के बाद लड़की कलाल को पीटती है। लड़की, कलाल से माफी मांगने को कहती है और रितेश को 'जीजू' कहने को कहती है।
सड़क किनारे भी हुई थी कलाल की पिटाई
इसके पहले कलाल की पिटाई का एक और वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में कलाल रोते हुए भी दिखे थे। कलाल को पीटने वाले शख्स का कहना था कि बहुत सारे लोग उसकी वीडियो को देखते हैं। इसके कारण बच्चों और लोगों पर गलत असर पड़ता है। कलाल वीडियो में माफी मांगते हुए भी दिखे थे और कह रहे थे कि वे कभी इंटरनेट पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट नहीं करेंगे।