देबिना बनर्जी इन्फ्लूएंजा B वायरस से संक्रमित, रह रहीं दोनों बच्चों से दूर
'रामायण' की सीता उर्फ देबिना बनर्जी की तबीयत ठीक नहीं हैं। वह हाल ही में श्रीलंका से लौटीं और वहां से आते ही उन्हें इन्फ्लूएंजा B वायरस ने घेर लिया है। उनके प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आई, प्रशंसकों को अपनी चहेती अभिनेत्री की चिंता सताने लगी। वे जल्द से जल्द उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। आइए जानते हैं देबीना की सेहत से जुड़ी और क्या जानकारी मिली है।
दूर से बच्चियों की देखभाल कर रहीं अभिनेत्री
देबिना श्रीलंका से वापस आने के बाद कुछ दिनों से बीमार थीं। चेकअप कराने के बाद उन्हें पता चला कि वह संक्रमित हैं। हालांकि, उनके पति गुरमीत चौधरी और उनकी दोनों बेटियां लियाना और दिविशा को संक्रमण नहीं हुआ है। देबिना के प्रवक्ता ने कहा, "देबिना ठीक हो रही हैं और अच्छे से एहतियात बरत रही हैं। देबिना अपने बच्चों से दूर रहकर उनकी देखभाल कर रही हैं।" देबीना ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर यह जानकारी दी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इन्फ्लूएंजा श्वसन तंत्र से जुड़ा सक्रमण है, जिसकी शुरुआत खांसी, जुकाम के साथ हल्का बुखार से होती है। यह नाक, आंख और मुंह से शरीर में पहुंचकर व्यक्ति को संक्रमित कर देता है। इन्फ्लूएंजा वायरस चार प्रकार के होते हैं A, B, C और D।
बच्चियों को लेकर पहली बार विदेश घूमने गए थे देबिना-गुरमीत
देबिना-गुरमीत अपनी दोनों बच्चियों को लेकर पहली इंटरनेशनल ट्रिप पर गए थे। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी। वहां उन्होंने साथ वैलेंटाइन डे और अपनी शादी की सालगिरह मनाई। श्रीलंका पहुंचते ही गुरमीत ने लिखा था, 'राम और सीता पहुंचे श्रीलंका।' उन्होंने अपने इस ट्रिप की झलकियां भी सोशल मीडिया पर दिखाईं। हालांकि, जब वापसी होने वाली थी तो उनकी छोटी बेटी दिविशा की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद वे फौरन भारत के लिए रवाना हो गए।
पिछले साल नवंबर में किया था अपनी दूसरी बच्ची का स्वागत
पिछले साल नवंबर में देबिना-गुरमीत दूसरी बार माता-पिता बने थे। गुरमीत ने देबिना संग अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की, जिस पर लिखा था, 'इट्स अ गर्ल।' कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'इस दुनिया में हमारी बच्ची का स्वागत है। हम एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं। ऐसे समय में हम आपसे थोड़ी गोपनीयता की उम्मीद करते हैं, क्योंकि हमारा बच्चा समय से पहले दुनिया में आ गया है। आप अपना प्यार और आशीर्वाद बरसाते रहिए।'
कुछ ऐसा रहा गुरमीत-देबिना का सफरनामा
गुरमीत-देबिना 'नच बलिए', 'पति पत्नी और वो' जैसे रियलिटी शोज में साथ दिख चुके हैं। देबिना ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की, लेकिन 'रामायण' में सीता के किरदार ने उन्हें पहचान दिलाई, वहीं इसमें गुरमीत ने भगवान श्रीराम का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी। गुरमीत ने टीवी पर धारावाहिक 'गीत हुई सबसे पराई' से भी खूब लोकप्रियता बटोरी। वह 'झलक दिखला जा 5' के विजेता रह चुके हैं। उन्होंने फिल्म 'खामोशियां' से बॉलीवुड में एंट्री की थी।