देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी दूसरी बार बने माता-पिता, बेटी का हुआ जन्म
अभिनेत्री देबिना बनर्जी काफी समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में थीं। अब वह मां बन गई हैं। उनके पति और अभिनेता गुरमीत चौधरी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। दोनों दोबारा माता-पिता बन सातवें आसमान पर हैं। गुरमीत ने बताया है कि उनके घर बेटी का जन्म हुआ है। उनके पोस्ट पर टीवी की दुनिया से जुड़े सितारे और प्रशंसक लगातार उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। आइए जानते हैं गुरमीत ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
गुरमीत ने यूं जाहिर की खुशी
गुरमीत ने देबिना संग अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की, जिस पर लिखा है, 'इट्स अ गर्ल।' कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'इस दुनिया में हमारी बच्ची का स्वागत है। हम एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं। ऐसे समय में हम आपसे थोड़ी गोपनीयता की उम्मीद करते हैं, क्योंकि हमारा बच्चा समय से पहले दुनिया में आ गया है। आप अपना प्यार और आशीर्वाद बरसाते रहिए।' सोनू सूद, मोनालिसा और भारती सिंह ने भी उन्हें बधाई दी है।
यहां देखिए गुरमीत का पोस्ट
न्यूजबाइट्स प्लस
इस साल बॉलीवुड और टीवी जगत से जुड़ीं कई अभिनेत्रियां मां बनी हैं। इसमें प्रियंका चोपड़ा, भारती सिंह, काजल अग्रवाल और पूजा बनर्जी शामिल हैं। पिछले दिनों आलिया भट्ट ने भी बेटी को जन्म दिया। दो दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है।
मैटरनिटी फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में रहीं देबिना
देबिना ने डिलीवरी से कुछ दिन पहले मैटरनिटी फोटोशूट कराया था, जो काफी चर्चा में रहा। उन्हें बोल्ड फोटोशूट को लेकर काफी ट्रोल किया गया। तस्वीरों में देबिना अपना बेबी बम्प दिखाती नजर आ रही थीं। दरअसल, उनका हद से ज्यादा बोल्ड अंदाज लोगों को पसंद नहीं आया, इसलिए ट्रोलर्स ने उनकी क्लास लगा दी। एक ने लिखा, 'मैडम जी माता सीता का किरदार किया था आपने। शर्म नहीं आती। थोड़ा सा अपनी भूमिका का ही ध्यान रख लिया करो।'
'रामायण' के सेट पर देबिना को हुआ था गुरमीत से प्यार
गुरमीत-देबिना की पहली मुलाकात धारावाहिक 'रामायण' के सेट पर हुई थी। इसमें गुरमीत ने राम का किरदार निभाया और देबिना, माता सीता की भूमिका में थीं। दोनों को साथ काम करते-करते प्यार हो गया था। उन्होंने परिवार को बिना बताए ही शादी कर ली, लेकिन बाद में परिवार की मौजूदगी में भी सात फेरे लिए। 15 फरवरी, 2011 को गुरमीत-देबिना की शादी हुई। इसी साल 3 अप्रैल को देबिना पहली बार एक बेटी की मां बनी थीं।
कुछ ऐसा रहा गुरमीत-देबिना का सफरनामा
गुरमीत और देबिना 'नच बलिए', 'पति पत्नी और वो' जैसे रियलिटी शोज में साथ दिख चुके हैं। देबिना ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की, लेकिन 'रामायण' में सीता के किरदार ने उन्हें पहचान दिलाई। गुरमीत ने टीवी पर धारावाहिक 'गीत हुई सबसे पराई' से खूब लोकप्रियता बटोरी। इसमें उनके किरदार मान सिंह खुराना को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला। गुरमीत 'झलक दिखला जा 5' के विजेता रह चुके हैं। उन्होंने फिल्म 'खामोशियां' से बॉलीवुड में एंट्री की थी।