
पुण्यतिथि विशेष: क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के 'चिंटू' ऋषि कपूर से जुड़ीं ये बातें?
क्या है खबर?
भले ही चिंटू के नाम से मशहूर ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फिल्मों के जरिए वह हमेशा अपने प्रशंसकों के दिलों में रहेंगे।
ऋषि ने बहुत कम उम्र में स्टारडम का स्वाद चख लिया था। अपने शानदार करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं।
30 अप्रैल यानी आज ही के दिन ऋषि ने इस दुनिया को अलविदा कहा था। उनकी पुण्यतिथि पर आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ीं कुछ अनसुनी बातें।
#2
ऋषि ने चॉकलेट के लालच में दिया था अपने करियर का पहला शॉट
अगर आपने राज कपूर की फिल्म 'श्री 420' का गाना 'प्यार हुआ इकरार हुआ..' देखा होगा तो आपको इसमें ऋषि की झलक भी जरूर याद होगी।
इस गाने में वह दो अन्य छोटे बच्चों के साथ बारिश में चलते नजर आए थे।
ऋषि ने कहा था, "मैंने चॉकलेट के चक्कर में यह शॉट दे दिया था। जब बारिश का पानी मुझ पर गिरता तो मैं रोने लगता। फिर चॉकलेट के लालच में मैंने आंखें खुली रखीं और शॉट पूरा किया।"
#3
अपने जमाने में रोमांस के राजकुमार थे ऋषि कपूर
ऋषि को रोमांस का किंग कहा जाता था। इंडस्ट्री में उनकी पहचान रोमांटिक हीरो के रूप में बनी हुई थी।
आज भी जब बॉलीवुड में रोमांस की बात की जाती है तो सबसे पहले ढपली बजाते हुए ऋषि कपूर ही आंखों के सामने आते हैं।
उन्होंने फिल्म 'बॉबी' से बतौर लीड हीरो अपने करियर की शुरुआत की थी। इसकी जबरदस्त सफलता के बाद ऋषि ने अपने करियर में 1973-2000 तक 92 फिल्मों में रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया।
#4
...जब ऋषि ने बताई अपने नाम चिंटू के पीछे की कहानी
यह तो आप जानते हैं कि ऋषि को प्यार से सब चिंटू बुलाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि उनका यह नाम पड़ा कैसे?
ऋषि ने अपने निक नेम के बारे में कहा था, "जब मैं पैदा हुआ था, मेरे बड़े भाई रणधीर कपूर ने स्कूल में एक कविता सीखी थी। जो ये थी, 'छोटे से चिंटू मियां, लंबी सी पूंछ, जहां जाएं चिंटू मियां, वहां जाए पूंछ।' इस तरह से उन्होंने मुझे चिंटू कहना शुरू कर दिया।"
डाटा
नाइजीरिया में 'मेस' नाम से लोकप्रिय थे ऋषि
बहुत कम लोगों को पता है कि ऋषि का चिंटू के अलावा एक और नाम भी था। दरअसल, नाइजीरिया में ऋषि के चाहने वालों की कमी नहीं थी। वहां के लोग उन्हें प्यार से 'मेस' बुलाते थे। इसका मतलब 'महिला' होता है।
#5
फिल्म 'आ अब लौट चलें' के निर्देशक थे ऋषि
यह तो सभी जानते हैं कि ऋषि एक बेहतरीन एक्टर थे, लेकिन यह बहुत कम लोगों को मालूम है कि उन्होंने निर्देशन में भी अपना हाथ आजमाया था।
ऋषि ने 1999 में फिल्म 'आ अब लौट चलें' के निर्देशन की कमान संभाली थी। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे।
हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन इससे ऋषि के निर्देशन का शौक जरूर पूरा हो गया।
#6
पिता राज कपूर की फिल्म फ्लॉप होने की वजह से ऋषि को मिली बड़ी हिट
ऋषि को फिल्म 'बॉबी' में पहला लीड रोल मिला था और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई।
एक इंटरव्यू में ऋषि ने कहा था, "यह गलतफहमी है कि 'बॉबी' मुझे लॉन्च करने के लिए बनाई गई थी। मेरे पिता ने फिल्म 'मेरा नाम जोकर' का कर्ज चुकाने के लिए 'बॉबी' बनाई थी। डैड के पास राजेश खन्ना को कास्ट करने के पैसे नहीं थे।"
फिल्म 'बॉबी' के हिट होने से कपूर खानदान के सारे नुकसान की भरपाई हो गई थी।
#7
अपनी शादी के दिन बेहोश हो गए थे ऋषि
ऋषि कपूर की शादी में देश के साथ-साथ दुनिया की नामचीन हस्तियां शामिल हुई थीं, लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ था कि सब घबरा गए थे।
दरअसल, ऋषि अपने आसपास मौजूद भीड़ से इतने परेशान हो गए थे कि घोड़ी चढ़ने से पहले ही उन्हें चक्कर आ गए थे।
दूसरी तरफ नीतू कपूर का लहंगा भी बहुत भारी था जिसके चलते वह भी अपना होश खो बैठी थीं। बाद में जब दोनों ठीक हुए, तब उनकी शादी हुई।