'डेडपूल एंड वूल्वरिन' ने भारत में कमाए 150 करोड़ रुपये, बनाया ये रिकॉर्ड
शॉन लेवी के निर्देशन में बनी हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' रिलीज के बाद से ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। तीसरे सप्ताह में भी इस फिल्म का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की इस फिल्म ने अब भारत में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' भारत में 150 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली नौवीं हॉलीवुड फिल्म बन गई है।
इन फिल्मों को पछाड़ चुकी है फिल्म
'डेडपूल एंड वूल्वरिन' कमाई के मामले में 'कैप्टन मार्वल', 'फास्ट एक्स' और 'मिशन इम्पॉसिबल 7' को पछाड़ चुकी है। यह फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' (161 करोड़), 'द लायन किंग' (188 करोड़), 'द जंगल बुक' (261 करोड़), 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' (266 करोड़), 'एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' (299 करोड़), 'एवेंजर्स: एंडगेम' (448.00 करोड़) और 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' जैसी फिल्मों से पीछे है। 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' भारत में सर्वाधिक कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म है।
'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने की है इतनी कमाई
जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने भारत में 467 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस फिल्म ने दुनियाभर में 19,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है। मालूम हो कि 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' 16 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह 2009 में आई फिल्म 'अवतार' का सीक्वल थी। इस फिल्म के अभी 3 भाग और आने हैं जो 2025, 2029 और 2031 में रिलीज होने प्रस्तावित हैं।