DDLJ के 25 साल, 18 देशों में फिर से रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
शाहरुख खान और काजोल की आइकॉनिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हानिया ले जाएंगे' की रिलीज को हाल में 25 साल पूरे हुए हैं। ऐसे में पिछले कई दिनों से यह फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। वहीं, एक बार फिऱ इस फिल्म से जुड़ी यादें भी ताजा होने लगी है।
25 साल बाद भी दर्शकों में इसके लिए दीवानगी कम नहीं हुई है। इसी को देखते हुए अब इस फिल्म को दोबारा दुनियाभर में रिलीज करने का फैसला किया है।
ट्वीट
तरण आदर्श ने ट्वीट में दी जानकारी
फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने इसकी रिलीज की पुष्टि करते हुए एक ट्वीट भी किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म 18 देशों में रिलीज की जा रही है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'काजोल और शाहरुख की DDLJ को जर्मनी, यूएई, सऊदी अरब, कतर, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, मॉरीशस, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, नॉर्वे, स्वीडन, स्पेन, स्विट्जरलैंड, एस्टोनिया और फिनलैंड के सिनेमाघरों में फिर से लौट रही है।'
ट्विटर पोस्ट
देखिए तरण आदर्श का ट्वीट
#DDLJ BACK IN CINEMAS... #DDLJ - starring #SRK and #Kajol - to re-release in *cinemas* in #USA, #Canada, #UK, #UAE, #SaudiArabia, #Qatar, #Mauritius, #SouthAfrica, #Australia, #NZ, #Fiji, #Germany, #Norway, #Sweden, #Spain, #Switzerland, #Estonia and #Finland. #DDLJ25 pic.twitter.com/aDwTY9UHIi
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 22, 2020
पुष्टि
अंतरराष्ट्रीय डिस्ट्रीब्यूशन के एसोसिएट अध्यक्ष ने भी की पुष्टि
दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय डिस्ट्रीब्यूशन के एसोसिएट उपाध्यक्ष नेल्सन डिसूजा ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि दर्शक अब फिर से बड़े पर्दे पर फिल्म का आनंद उठा सकते हैं।
उन्होंने कहा, "फिल्म की 25वीं सालगिराह पर हमें यह ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि DDLJ को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। दुनिया को दोबारा इसे बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिल रहा है।"
सम्मान
लंदन में भी मिलेगा शाहरुख और काजोल को सम्मान
फिल्म के 25 साल पूरे होने पर शाहरुख-काजोल को लंदन में सम्मानित करने का फैसला किया गया है। इस खास मौके पर लंदन के लीसेस्टर स्कवायर में दोनों सितारों का स्टैयू लगाया जाने वाला है। यह स्टैचू इस फिल्म के ही किसी सीन से लिया जाएगा।
हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस एलायंस से जुड़े मार्क विलियम्स का कहना है कि DDLJ अब तक की सबसे सफल हिन्दी में से एक है। इसकी प्रतिमा लगाने का प्रतिनिधित्व करवा गर्व की बात है।
जानकारी
फिल्म में दिखी थी इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियां
आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कई मशहूर हस्तियों नजर आई थीं। फिल्म में शाहरुख और काजोल के अलावा अमरीश पूरी, फरीदा जलाल, पूरा रुपारेल, अनुपम खेर, सतीश शाह, परमीत सेठी, हिमानी शिवपुरी, मंदिरा बेदी और करण जौहर जैसी हस्तियां दिखी थीं।