बॉक्स ऑफिस: 'दसरा' की कमाई में गिरावट जारी, जानिए अब तक का कारोबार
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता नानी की फिल्म 'दसरा' बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है।
फिल्म ने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड शानदार कमाई करने के बाद फिल्म की कमाई में अब हर दिन गिरावट आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 68 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने गुरुवार को महज 2 करोड़ रुपये कमाए हैं।
दसरा
इन भाषाओं में रिलीज हुई है 'दसरा'
अब 'दसरा' का भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 69.05 करोड़ रुपये हो गया है। ऐसे में फिल्म अपनी लागत निकालने में कामयाब हो चुकी है।
श्रीकांत ओडेला के निर्देशक में बनी फिल्म में नानी, कीर्ति सुरेश के साथ दीक्षित शेट्टी भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं।
ये पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है।
नानी की 'दसरा' अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'भोला' को कड़ी टक्कर दे रही है।