LOADING...
बॉक्स ऑफिस: नानी की 'दसरा' का जलवा कायम, दुनिया भर में कमाए 100 करोड़ रुपये
जानिए 'दसरा' की अब तक की कमाई (तस्वीर: ट्विटर/@newottupdates)

बॉक्स ऑफिस: नानी की 'दसरा' का जलवा कायम, दुनिया भर में कमाए 100 करोड़ रुपये

Apr 06, 2023
10:58 am

क्या है खबर?

रामनवमी के अवसर पर रिलीज हुई सुपरस्टार नानी की पैन इंडिया फिल्म 'दसरा' सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। मौजूदा वक्त में नानी सातवें आसमान पर हैं क्योंकि उनकी फिल्म 'दसरा' ने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, 68 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बुधवार को सिर्फ भारत में 2.09 करोड़ रुपये कमाए हैं। अब फिल्म का भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 66.64 करोड़ रुपये हो गया है।

नानी

'दसरा' भारत से अपनी लागत निकालने के बेहद नजदीक 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'दसरा' 68 करोड़ के बजट में बनीं है, वहीं फिल्म ने रिलीज के 7 दिनों के भीतर 66 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है यानी फिल्म कुछ दिनों में भारत में अपनी लागत निकालने में कामयाब हो जाएगी। इस फिल्म को आप हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में देख सकते हैं। 'दसरा' श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बनी पीरियड एक्शन ड्रामा है। इसमें नानी, कीर्ति सुरेश और दीक्षित शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं।