Page Loader
बॉक्स ऑफिस: नानी की 'दसरा' ने सिनेमाघरों में मचाया धमाल, किया इतना कारोबार 
नानी की 'दसरा' ने मचाया धमाल (तस्वीर: ट्विटर/@NameisNani)

बॉक्स ऑफिस: नानी की 'दसरा' ने सिनेमाघरों में मचाया धमाल, किया इतना कारोबार 

Apr 04, 2023
01:56 pm

क्या है खबर?

साउथ की फिल्मों का क्रेज बॉलीवुड फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। 'बाहुबली' और 'KGF' जैसी फिल्मों को दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिला है। 30 मार्च को रिलीज हुई अजय देवगन की 'भोला' को छोड़ दर्शकों को दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता नानी की 'दसरा' पसंद आ रही है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, 'दसरा' सोमवार को 4 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही।

दसरा

'दसरा' का अब तक का कारोबार

सोमवार के कलेक्शन के साथ ही 'दसरा' ने भारत में कुल 57.65 करोड़ रुपये का कोराबार कर लिया है। तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में रिलीज हुई 'दसरा' ने पहले दिन 23.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया और दूसरे दिन इसका कलेक्शन 9.75 करोड़ रुपये रहा, वहीं तीसरे दिन फिल्म ने करीब 12 करोड़ रुपये कमाए। रविवार को फिल्म ने 13 करोड़ रुयये का बिजनेस किया। इसमें कीर्ति सुरेश, समुथिरकानी, साई कुमार और दीक्षित शेट्टी भी हैं।