Page Loader
बॉक्स ऑफिस: नानी की 'दसरा' का टिकट खिड़की पर कब्जा, रविवार को कमाए इतने करोड़ रुपये
जानिए 'दसरा' की अब तक की कमाई (तस्वीर: ट्विटर/@NameisNani)

बॉक्स ऑफिस: नानी की 'दसरा' का टिकट खिड़की पर कब्जा, रविवार को कमाए इतने करोड़ रुपये

Apr 10, 2023
11:09 am

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता नानी की 'दसरा' बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से समान रूप से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं। दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद अब फिल्म 150 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है और अभी भी टिकट खिड़की पर मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। हालांकि, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई में हर दिन गिरावट आ रही है।

आंकड़े

68 करोड़ रुपये के बजट में बनी है 'दसरा'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 68 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 11वें दिन (रविवार) 2.05 करोड़ रुपये कमाए हैं। अब इसका भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.20 करोड़ रुपये हो चुका है। श्रीकांत ओडेला के निर्देशक में बनी फिल्म में नानी, कीर्ति सुरेश के साथ दीक्षित शेट्टी भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है।