
'पुष्पा 2' तोड़ेगी 'दंगल' का महारिकॉर्ड? ये हैं देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
क्या है खबर?
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' कमाई की सुनामी लेकर आई है। यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई और इसने पहले ही दिन देश और दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
दूसरे दिन भी फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की और महज 2 दिन में इसने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया।
आइए दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 भारतीय फिल्मों के बारे में जानें।
#1
'दंगल'
दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाऊ भारतीय फिल्मों में पहले स्थान पर आमिर खान की 2016 में आई 'दंगल' है।
फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और जायरा वसीम जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 2,000 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म का बजट महज 80 करोड़ रुपये था।
इसकी रिलीज को 8 साल हो चुके हैं, लेकिन कोई भी फिल्म अभी इस आंकड़े को पार नहीं कर पाई है। अब शायद 'पुष्पा 2' इसे मात दे दे।
#2
'बाहुबली 2: द कंक्लूजन'
'बाहुबली 2: द कंक्लूजन' ने दुनियाभर में खूब तहलका मचाया था। इस फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया और राणा दुग्गुबाती जैसे कलाकार अहम किरदार में नजर आए थे और इन सभी सितारों के लिए यह फिल्म मील का पत्थर साबित हुई थी।
एसएस राजौमली के निर्देशन में बनी इस फिल्म की भव्यता देख हर कोई हैरान था। फिल्म ने 1,788 करोड़ रुपये कमाए थे।
250 करोड़ रुपये के बजट वाली यह फिल्म आप डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
#3
'RRR'
भारत की सबसे कमाऊ फिल्मों की बात हो तो ऑस्कर पा चुकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' का जिक्र कैसे न हो। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड कमाई की थी।
साल 2022 में आई इस फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया था। फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट अहम भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म ने दुनियाभर में 1, 236 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स, ZEE5 और डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद है।
#4 और #5
'KGF: चैप्टर 2'और 'जवान'
दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में चौथे स्थान पर कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म 'KGF: चैप्टर 2' है। फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन भी थे। इसने दुनियाभर में 1,200 करोड़ रुपये बटोरे थे। इस फिल्म का लुत्फ आप अमेजन प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं।
उधर नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर मौजूद शाहरुख खान की 'जवान' भी देश की 5 सबसे कमाऊ फिल्मों में शामिल है। इसने दुनियाभर में लगभग 1,150 करोड़ रुपये कमाए थे।