
डांसर और अभिनेत्री मुक्ति मोहन ने अभिनेता कुणाल ठाकुर संग रचाई शादी, साझा कीं खूबसूरत तस्वीरें
क्या है खबर?
बॉलीवुड की जानी-मानी डांसर और अभिनेत्री मुक्ति मोहन ने मंगेतर कुणाल ठाकुर संग अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया है।
यूं तो मुक्ति अक्सर अपने डांस और खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह अपने जीवन के इस खास दिन को लेकर चर्चा में हैं।
शादी के बंधन में बंधने के बाद उन्होंने कुणाल संग अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिन पर उनके प्रशंसक खूब प्यार लुटा रहे हैं।
शादी
"आपके साथ मेरा मिलन नियति है"
शादी की तस्वीरें साझा कर मुक्ति ने लिखा, 'आप में मुझे अपना दिव्य संबंध दिखता है। आपका साथ, मिलन नियति है। भगवान, परिवार और दोस्तों के आशीर्वाद के लिए आभारी हूं। हमारे परिवार खुश हैं और पति-पत्नी के रूप में हमारी आगे की यात्रा के लिए हम आपका आशीर्वाद चाहते हैं।' आगे हैशटैग के साथ लिखा है, 'कुणाल को मिली मुक्ति।'
मुक्ति-कुणाल की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है। उन्होंने अपने परिवार के साथ भी कुछ तस्वीरें साझा की हैं।
परिचय
कौन हैं कुणाल?
कुनाल भी पेशे से अभिनेता हैं। उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग हैं। हाल ही में उन्हें फिल्म 'एनिमल' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने रश्मिका मंदाना के विदेश से लौटे मंगेतर की भूमिका निभाई थी। हाल-फिलहाल में आए एक मिनी वेब शो में वह अभिनेत्री सबा आजाद के साथ दिखे थे।
दूसरी ओर मुक्ति लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर नीति मोहन की बहन हैं। वह डांस रिएलिटी शो 'जरा नचके दिखा 2' का खिताब भी जीत चुकी हैं।
मुबारकबाद
विशाल ददलानी समेत इन हस्तियाें ने दी शुभकामनाएं
मुक्ति और कुणाल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बॉलीवुड से लेकर प्रशंसक तक उन्हें शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
विशाल ददलानी ने लिखा, 'आप लोग साथ में बेहद खूबसूरत लगते हैं। माफ करना मुक्ति और कुणाल मैं आपकी शादी में शरीक नहीं हो पाया। आप दोनों को ढेर सारा प्यार।'
संजय कपूर से लेकर सुनील ग्रोवर, विजय वर्मा, रश्मि देसाई, कुशा कपिला और नकुल मेहता जैसे कई कलाकारों ने उन्हें बधाई दी है।
अदाकारी
इन फिल्मों में दिख चुकी हैं मुक्ति
मुक्ति डांस के साथ-साथ अपने अभिनय को लेकर भी वाहवाही लूट चुकी हैं। विशाल भारद्वाज की शॉर्ट फिल्म 'ब्लड ब्रदर्स' से उन्होंने 2007 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद उन्हें 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'हेट स्टोरी', 'कांची: द अनब्रेकेबल', 'दिल है हिन्दुस्तानी' और 'थार' जैसी फिल्मों में भी देखा गया।
पिछली बार मुक्ति 'लस्ट स्टोरीज 2' में दिखी थीं, जिसमें उन्होंने विजय वर्मा की दूसरी पत्नी का किरदार निभाया था।