Page Loader
बिग बॉस 16: शालीन ने पूर्व पत्नी दलजीत कौर को कहा 'बेस्टफ्रेंड', दलजीत ने दिया जवाब
शालीन पर भड़कीं दलजीत कौर

बिग बॉस 16: शालीन ने पूर्व पत्नी दलजीत कौर को कहा 'बेस्टफ्रेंड', दलजीत ने दिया जवाब

Oct 13, 2022
06:56 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस 16' का प्रसारण शुरू हुए दस दिन से ज्यादा हो चुके हैं। हर सीजन की तरह ही इस बार भी घर में प्यार और तकरार का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बार शो में शालीन भनोट और टीना दत्ता की जोड़ी चर्चा में है। शालीन जाहिर कर चुके हैं कि वह टीना को पसंद करते हैं। शालीन ने अपनी पूर्व-पत्नी और अभिनेत्री दलजीत कौर को अपना बेस्टफ्रेंड बताया है। अब दलजीत ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बयान

'बेस्टफ्रेंड' कहे जाने पर भड़कीं दलजीत

घर में बातचीत के दौरान शालीन ने दलजीत को अपना बेस्टफ्रेंड बताया। यह बात दलजीत को रास नहीं आई। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'नहीं, मैं आपकी बेस्टफ्रेंड नहीं हूं शालीन। महीने, दो महीने में बच्चे की खातिर एक बार मिलने को दोस्ती नहीं कहते हैं। मैं आपको आपकी लव लाइफ के लिए शुभकामनाएं देती हूं लेकिन मुझे अपनी काल्पनिक कहानियों से दूर रखिए। आपको यह मजाक लग रहा है? टीना आपसे मुझे कोई आपत्ति नहीं है।'

ट्विटर पोस्ट

दलजीत का ट्वीट

मामला

शालीन ने टीना से बातचीत में दलजीत को कहा था 'बेस्टफ्रेंड'

शो के एक हालिया एपिसोड में शालीन टीना से फ्लर्ट करते हुए दिखे थे। उन्होंने उनसे कहा कि वह कभी उनको दुखी नहीं करेंगे। इसपर टीना ने उनसे पूछा कि वह उनपर विश्वास कैसे कर सकती हैं। टीना ने कहा कि वह दलजीत को जानती हैं। शालीन ने टीना को बताया कि वह 'बिग बॉस' में उस रिश्ते पर बात नहीं कर सकते, लेकिन दलजीत से अब उनका रिश्ता बेस्टफ्रेंड जैसा है।

रिश्ता

घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर दलजीत ने लिया था तलाक

शालीन और दलजीत दोनों ही टीवी के जानेमाने नाम हैं। शालीन को सबसे ज्यादा 'नागिन' में केशव के किरदार के लिए जाना जाता है। दलजीत और शालीन की मुलाकात सीरियल 'कुलवधू' के सेट पर हुई थी। साल 2009 में उन्होंने शादी कर ली। साल 2015 में दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी डाली। दलजीत भी बिग 'बॉस सीजन 13' का हिस्सा बन चुकी हैं। वह पहले हफ्ते में एलिमिनेट हो गई थीं।

टीना दत्ता

कलर्स टीवी के 'उतरन' से मशहूर हुई थीं टीना

'बिग बॉस' के पिछले कुछ सीजन में भी टीना के शामिल होने की चर्चा हुई थी। आखिरकार वह 'बिग बॉस 16' में इस घर का हिस्सा बनीं। टीना ने कलर्स टीवी के शो 'उतरन' में इच्छा का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल की थी। इस शो में उनके साथ रश्मि देसाई ने भी काम किया था। रश्मि 'बिग बॉस 13' में नजर आ चुकी हैं। टीना 'खतरों के खिलाड़ी 7' में हिस्सा ले चुकी हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

'बिग बॉस 16' निर्देशक साजिद खान की एंट्री को लेकर सुर्खियों में है। साजिद यौन शोषण के आरोपी रह चुके हैं। ऐसे में उन्हें यह मौका देने के लिए बिग बॉस के खिलाफ हर तरफ से आवाज उठ रही है।