Page Loader
डेजी शाह का दावा- बॉलीवुड गुट का हिस्सा होने की वजह से नहीं मिला काम
डेजी शाह का फिल्में न मिलने पर छलका दर्द (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shahdaisy)

डेजी शाह का दावा- बॉलीवुड गुट का हिस्सा होने की वजह से नहीं मिला काम

लेखन मेघा
Aug 15, 2023
12:44 pm

क्या है खबर?

सलमान खान के साथ 2014 में 'जय हो' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री डेजी शाह इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। अभिनेत्री 'खतरों के खिलाड़ी' के 13वें सीजन का हिस्सा हैं और अक्सर ही साथी कंटेस्टेंट को लेकर दिए गए बयान की वजह से चर्चा में आती हैं। हाल ही में डेजी ने बताया कि वह बॉलीवुड के एक गुट का हिस्सा हैं, जिसकी वजह से वह कई फिल्मों से हाथ धो चुकी हैं।

बयान

फीस का सोचकर पीछे हट जाते थे निर्माता

बॉलीवुड में जहां कई सितारों का कहना होता कि किसी गुट का हिस्सा न होने से उनके करियर में बाधा आती है, वहीं डेजी के लिए यह एकदल उल्टा है। डेजी बताती हैं कि उनके साथ ऐसा बहुत बार हुआ है, जब फिल्म निर्माताओं ने कहा है कि वह उन्हें कास्ट करना चाहते थे, लेकिन फिर पीछे हट गए। निर्माताओं को उनके एक गुट का हिस्सा होने की वजह से लगता था कि वे अभिनेत्री को फीस नहीं दे पाएंगे।

बयान

अब पहले से बेहतर हो गई हैं चीजें- डेजी

हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में डेजी बताती हैं कि वह इस सबसे काफी परेशान हो जाती थीं और कई बार घर से निकलना ही पसंद नहीं करती थीं। अभिनेत्री ने कहा, "मुझे कहानी अच्छी लगती तो मैं फिल्म का हिस्सा बन सकती थीं, लेकिन मुझे कभी स्क्रिप्ट भी नहीं मिली।" अभिनेत्री ने बताया कि अब चीजें काफी बदल गई हैं और वह अब बहुत बेहतर जगह पर हैं, लेकिन अभी बहुत कुछ उन्हें हासिल करना है।

बयान

अपने करियर से संतुष्ट नहीं हैं डेजी

डेजी का कहना है कि वह अपने करियर से संतुष्ट नहीं हैं और अभी भी वह अपने हक के इंतजार में हैं। सही समय आने पर सब उन्हें मिल जाएगा। इस सबके बावजूद डेजी इस बात से खुश हैं कि उन्हें सलमान के साथ फिल्म करने का मौका मिला और उनकी 2 फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई। अभिनेत्री मानती हैं कि उनके पास अभी वे चीजें नहीं हैं, जो अन्य के पास हैं, लेकिन वह तुलना नहीं करतीं।

जानकारी

'KKK 13' में निशाना बनाने का लगाया आरोप

डेजी ने हाल ही में रोहित शेट्टी के 'KKK 13' को लेकर कहा था कि उन्हें टीवी से न होने की वजह से शो में निशाना बनाया गया। डेजी ने अर्चना गौतम को लेकर भी बयान दिया, जिसको लेकर दोनों के बीच जुबानी जंग हुई।

फिल्मी सफर

ऐसा रहा डेजी का फिल्मी सफर

डेजी ने 2007 में दक्षिण भारतीय सिनेमा से अपने सफर की शुरुआत की थी। वह बैकग्राउंड डांसर भी हुआ करती थीं। इसके बाद जब वह सलमान के साथ 'जय हो' में नजर आईं तो काफी लोकप्रिय हुईं, लेकिन वह ज्यादा फिल्मों का हिस्सा नहीं बन पाईं। वह 'हेट स्टोरी 3', 'रेस 3', 'रामरतन', 'ब्लडी इश्क' जैसी फिल्मों में दिखाई दी हैं। डेजी ने मराठी और गुजराती फिल्मों में भी काम किया है। अब वह 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' में नजर आएगी।