अभिषेक बच्चन के समर्थन में उतरे पिता अमिताभ बच्चन, बेवजह नेपोटिज्म का शिकार बताया
क्या है खबर?
बॉलीवुड में समय-समय पर नेपोटिज्म को लेकर बहस होती रहती है। कई कलाकारों को अब तक 'नेपो-किड्स' के टैग से नवाजा जा चुका है।
इन्हीं में एक नाम अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन है। हालांकि, अभिषेक इस बारे में कई बार बता चुके हैं कि उन्हें अपने करियर में पिता अमिताभ की तरफ से किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली है।
अब अमिताभ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर अभिषेक की तारीफ में कुछ शब्द लिखे हैं।
पोस्ट
अभिषेक ने की अमिताभ की तारीफ
दरअसल, बॉलीवुड टॉकीज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अभिषेक का वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'अभिषेक बच्चन बेवजह नेपोटिज्म के शिकार हो गए, जबकि उनकी फिल्मोग्राफी पर नजर डालें तो उनमें अच्छी फिल्मों की संख्या बहुत अधिक है।'
इस पोस्ट पर अमिताभ ने अपने दिल की बात कही है। उन्होंने लिखा, 'मैं भी ऐसा ही महसूस करता हूं और सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं उनका पिता हूं।'
अमिताभ के इस पोस्ट पर कई लोगों ने सहमति जताई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
I feel the same .. and not just because I am his Father https://t.co/PvJXne1eew
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 4, 2025