सलमान खान की फैमिली पर भड़के 'दबंग' डायरेक्टर अभिनव, लगाए गंभीर आरोप
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके निधन की खबर ने हर किसी को झकझोर दिया है।
जहां एक ओर हर कोई यह जानना चाह रहा है कि सुशांत ने ऐसा कदम क्यों उठाया, वहीं दूसरी ओर फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) को लेकर बहस शुरु हो गई है।
अब 'दबंग' के डायरेक्टर और अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने भी इस मामले में फेसबुक पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है।
मुश्किल
इंडस्ट्री के ज्यादातर लोग इस मुश्किल से गुजर रहे हैं- अभिनव
अभिनव ने सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए सरकार से मामले की जांच करने की अपील की है।
उन्होंने लिखा कि सुशांत की मौत ने हमारे सामने इंडस्ट्री की उस सच्चाई को सामने लाकर रख दिया है, जिससे हममें से ज्यादातर लोग गुजर रहे हैं।
अभिनव ने लिखा, 'वास्तव में ऐसी कौन सी वजह होगी जिसके कारण कोई आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाए? मुझे डर है कि उनकी मौत #metoo की तरह किसी बड़े अभियान की शुरुआत न हो।'
मौत का फंदा
मैनेजमेंट एजेंसियों को बताया मौत का फंदा
अभिनव ने लिखा, 'सुशांत की मौत ने यशराज फिल्म्स के टैलेंट मैनजमेंट एजेंसी पर सवाल खड़े किए हैं, जिसने हो सकता है उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया हो, ये जांच अधिकारियों को करनी होगी। ये आपका करियर नहीं बनाते, ये आपका करियर और जिंदगी बर्बाद करते हैं।'
उन्होंने बताया, 'एक दशक से तो मैं ये झेल रहा हूं। मैं दावे से कहता हूं बॉलीवुड के टैलेंट मैनजर और टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी कलाकारों के लिए मौत का फंदा हैं।'
हकीकत
फिल्म इंडस्ट्री का कड़वा सच
उन्होंने आगे लिखा, 'ये सभी सफेद कॉलर वाले दलाल होते हैं और इनके साथ सभी मिले हुए हैं। इनका एक ही आसान मंत्र है- हमाम में सब नंगे और जो नंगे नहीं हैं उनको नंगा करो क्योंकि अगर एक भी पकड़ा गया तो सब पकड़े जाएंगे।'
अभिनव ने कहा, 'सबसे पहले तो बाहर से आए टैलेंट को कास्टिंग डायरेक्टर का सामना करना पड़ता है, जो अपने छोटे-मोटे कॉन्टैक्ट्स के बदले कमीशन मांगने लगते हैं।'
जानकारी
उभरते कलाकारों के साथ बंधुआ मजदूरों जैसा होता है बर्ताव
अभिनव यहां तक भी कहा कि इंडस्ट्री में उभरते टैलेंट ने बंधुआ मजदूरों की तरह ज्यादा काम पर उन्हें कम पैसे देते हैं। अगर कोई बहादुरी से इन एजेंसियों से अपना पीछा छुड़वा भी ले तो उसे बॉयकॉट किया जाने लगता है।
आरोप
सलमान खान और परिवार पर लगाए इस तरह के गंभीर आरोप
अभिनव ने सलमान खान और उनके परिवार पर आरोप लगाते हुए लिखा, 'यह 'दबंग' के अगले 10 साल की कहानी है। 10 साल पहले 'दबंग 2' से मैं इसलिए अलग हुआ, क्योंकि अरबाज खान और सोहेल खान अपने परिवार के साथ मिलकर मेरे करियर पर कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे थे और मुझे बहुत डराया-धमकाया गया।'
उन्होंने कहा, 'अरबाज ने तो मेरा दूसरा प्रॉजेक्ट भी बिगाड़ दिया जो श्री अष्टविनायक फिल्म्स का था।'
धमकी
अरबाज और सोहेल खान देते थे धमकी
अभिनव ने कहा, 'अरबाज ने मेरे साथ काम करने पर श्री अष्टविनायक फिल्म्स को काफी धमकाया। इसके बाद मुझे उनके पैसे वापिस करने पड़े।'
उन्होंने कहा, 'फिर मैं वायाकॉम पिक्चर्स में गया और वहां भी यही हुआ। सोहेल खान उन्हें नुकसान पहुंचाने की धमकी देने लगे। मेरा ये प्रॉजेक्ट भी खत्म हो चुका था और मैंने सात करोड़ रुपये 90 लाख ब्याज के साथ दिए। इसके बाद रिलायंस एंटरटेन्मेंट के साथ साझेदारी में मैंने फिल्म 'बेशर्म' पर काम किया।'
खुलासा
बेशर्म के दौरान किया गया नेगेटिव कैंपेन
अभिनव ने कहा, 'बेशर्म' की रिलीज के समय सलमान खान और उनके परिवार ने मेरे और मेरी फिल्म के खिलाफ नेगेटिव कैंपेन चलाया। हालात ये हो गए कि डिस्ट्रिब्यूटर्स मेरी फिल्म को खरीदने से घबराने लगे। वे लोग लगातार नेगेटिव कैंपेन चला रहे थे।'
उन्होंने कहा कि फिल्म के लिए काफी कुछ बुरा कहा गया। फिर भी हममें इस फिल्म को रिलीज करने की क्षमता थी। जैसे-तैसे करके फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 58 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया।
चैलेंज
अभिनव ने दिया ओपन चैलेंज
अभिनव ने लिखा, 'दुर्भाग्य से सच्चाई मेरी तरफ है और मैं सुशांत सिंह राजपूत की तरह हार नहीं मानूंगा। अब लड़ने का वक्त है। यह धमकी नहीं, यह ओपन चैलेंज है। उम्मीद करता हूं कि सुशांत जहां भी होंगे ज्यादा खुश होंगे, लेकिन मैं यकीन दिलाता हूं कि अब कोई मासूम बॉलीवुड में सम्मान से काम न मिलने पर अपनी जान नहीं देगा।'
अभिनव ने अपनी इस पोस्ट में #metoo #BoycottSalmanKhan जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया।
फेसबुक पोस्ट
देखिए अभिनव कश्यप का पोस्ट
दुखद
हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए सुशांत
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित एक फ्लैट में रहते थे। यहीं पर ही उन्होंने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अभी सिर्फ 34 साल के थे।
उनका यूं अचानक इस दुनिया से चले जाना हर किसी के लिए एक गहरा सदमा है। रिपोर्ट्स के अनुसार वह पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे, वहीं कुछ दिनों से उन्होंने अपनी दवाईयां लेना भी छोड़ दिया था।