Page Loader
उर्वशी रौतेला की फिल्म 'डाकू महाराज' अब हिंदी भाषा में होगी रिलीज, तारीख भी आई सामने 
'डाकू महाराज' अब हिंदी भाषा में होगी रिलीज (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@urvashirautela)

उर्वशी रौतेला की फिल्म 'डाकू महाराज' अब हिंदी भाषा में होगी रिलीज, तारीख भी आई सामने 

Jan 22, 2025
02:30 pm

क्या है खबर?

उर्वशी रौतेला, नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल जैसे सितारों से सजी फिल्म 'डाकू महाराज' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसने अब तक 81.35 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। तेलुगु सिनेमा प्रेमियों का दिल जीतने के बाद अब 'डाकू महाराज' हिंदी भाषा में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। आइए बताते हैं यह फिल्म आप कब देख पाएंगे।

तारीख

24 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

'डाकू महाराज' 24 जनवरी, 2025 को हिंदी भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। निर्माताओं ने खुद फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए इसकी पुष्टि की है। यह फिल्म पहले से तेलुगु भाषा में उपलब्ध है। 'डाकू महाराज' का निर्देशन बॉबी कोली ने किया है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। प्रज्ञा जयसवाल और श्रद्धा श्रीनाथ जैसे सितारों ने भी इस फिल्म में अभिनय किया है। फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट