क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में बेस्ट पिक्चर बनी 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स', देखिए विजेताओं की लिस्ट
क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स का इंतजार दुनियाभर के लोगों को था, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है। पुरस्कार समारोह के आगाज के साथ इसके विजेताओं का ऐलान भी हो गया है। फिल्म 'RRR' ने एक बार फिर विदेशी जमीं पर अपने देश का मान बढ़ाया है। फिल्म को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में एक नहीं, बल्कि दो पुरस्कार मिले हैं, वहीं फिल्म 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' भी खूब चर्चा में रही। एक नजर समारोह के विजेताओं पर।
डेनियल क्वान और डेनियल शेनर्ट बने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक
'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' बेस्ट पिक्चर बनी, वहीं सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार इस फिल्म के निर्देशकों डेनियल क्वान और डेनियल शेनर्ट की झोली में गया। इसी फिल्म के लिए अभिनेता के हुय क्वान ने सर्वश्रेठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार भी जीता। बेस्ट कॉमेडी फिल्म 'ग्लास अनियन: ए नाइव्ज आउट मिस्ट्री' तो 'RRR' सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म बनी। इसके गाने 'नाटू नाटू' ने बेस्ट सॉन्ग का पुरस्कार जीता। 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' को सर्वश्रेष्ठ VFX का पुरस्कार मिला।
न्यूजबाइट्स प्लस
'एवरीथिंग एवीरवेयर ऑल एट वन्स' 2022 में आई एक लोकप्रिय अमेरिकी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। डेनियल क्वान और डेनियल शेनर्ट ने मिलकर इस फिल्म की कहानी लिखी और इसके निर्देशन की कमान भी दोनों ने संभाली। फिल्म में अभिनेत्री मिशेल यो ने मुख्य भूमिका निभाई।
सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार की श्रेणी में बने विजेता
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार एंजेला बैसेट को फिल्म 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फोरएवर' के लिए मिला। शेरिल ली राल्फ को कॉमेडी सीरीज 'एबोर्ट एलिमेंटरी' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। हेनरी विंकलर को यह पुरस्कार कॉमेडी सीरीज 'बेरी' के लिए मिला। नीसी नैश को 'धामर' के लिए लिमिटेड सीरीज और टीवी की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। ड्रामा सीरीज 'ब्लैक बर्ड' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार पॉल वॉल्टर हॉजर के नाम रहा।
'बेटर कॉल सौल' बनी सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज
'बेटर कॉल सौल' को बेस्ट ड्रामा सीरीज का खिताब मिला, वहीं बॉब ऑडेन किरिक को इस सीरीज के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार दिया गया। अभिनेता जियानकार्लो एस्पोसिटो को इस सीरीज के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया। दूसरी तरफ बेस्ट कॉमेडी सीरीज का पुरस्कार 'एबॉट एलिमेंटरी' के नाम रहा। अभिनेता जेरेमी एलन व्हाइट ने कॉमेडी सीरीज 'द बेयर' के लिए बेस्ट एक्टर का क्रिटिक पुरस्कार जीता।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जेंडेया को मिला
वेब सीरीज 'यूफोरिया' के लिए अभिनेत्री जेंडेया ने ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार अपने नाम किया। इससे पहले उन्होंने अपनी इसी सीरीज के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता था। फिल्म 'टार' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार अभिनेत्री कैट ब्लैंचेट की झोली में गया। फिल्म 'द व्हेल' के लिए ब्रेंडन फ्रेजर को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला। जीन स्मार्ट ने कॉमेडी सीरीज की श्रेणी में बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता। उन्हें यह पुरस्कार सीरीज 'हैक्स' के लिए मिला।
अन्य श्रेणियों में पुरस्कार
'पिनोच्चियो' को बेस्ट एनिमेटेड पिक्चर का पुरस्कार मिला। इसने बेस्ट एनिमेट फीचर का पुरस्कार भी जीता। बेस्ट लिमिटेड सीरीज का अवॉर्ड 'द ड्रॉपआउट' को मिला और अमांडा सेफ्राइड ने इस सीरीज के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार हासिल किया। डैनियल रैडक्लिफ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया। उन्हें यह पुरस्कार फिल्म 'वीयर्ड: द अल यानकोविक स्टोरी' के लिए मिला, वहीं जेनिफर कूलिज ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। जेफ ब्रिजिज को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया।