भारतीय सिनेमा में कदम रखने को तैयार क्रिकेटर डेविड वार्नर, इस तेलुगु फिल्म में आएंगे नजर
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर क्रिकेट के बाद अब फिल्मों में छाने वाले हैं। वह भारतीय सिनेमा में कदम रखने को तैयार हैं।
वह जल्द ही तेलुगु फिल्म 'रॉबिनहुड' में अभिनय करते नजर आएंगे। इस फिल्म में डेविड मेहमान (कैमियो) की भूमिका निभाएंगे।
फिल्म के निर्माता रवि शंकर ने हैदराबाद में जीवी प्रकाश की आगामी फिल्म 'किंग्स्टन' के प्री-रिलीज कार्यक्रम के दौरान इस खबर की पुष्टि की है।
बता दें किफिल्म 'रॉबिनहुड' के हीरो नितिन हैं।
पुष्टि
कार्यक्रम में मौजूद थे नितिन और वेंकी कुदुमुला
'रॉबिनहुड' के निर्देशन की कमान वेंकी कुदुमुला ने संभाली है, वहीं रवि शंकर फिल्म के निर्माता हैं।
हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम में निर्माता ने कहा, "डेविड वार्नर ने फिल्म में एक कैमियो किया है। यह रोमांचक होगा।"
इस कार्यक्रम में अभिनेता नितिन और निर्देशक वेंकी भी शामिल हुए थे।
कहा जा रहा है कि वार्नर को अपने कैमियो के लिए 1 करोड़ रुपये मिले हैं। हालांकि, निर्माताओं ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
कलाकार
रश्मिका मंदाना को मिली थी पहले फिल्म
'रॉबिनहुड' में नितिन की जोड़ी जानी-मानी अभिनेत्री श्रीलीला के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
यह फिल्म 28 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसकी रिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
श्रीलीला से पहले यह फिल्म रश्मिका मंदाना को ऑफर की गई है, लेकिन उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते इससे किनारा कर लिया।