मनोज बाजपेयी से करीना कपूर तक, इस हफ्ते ये सितारे करेंगे आपका मनोरंजन
क्या है खबर?
सिनेमाघरों और OTT पर हर हफ्ते कुछ न कुछ नया रिलीज होता है, लेकिन कुछ फिल्में या वेब सीरीज ऐसी होती हैं, जिनका इंतजार दर्शकों को बेसब्री से होता है।
इस हफ्ते भी अलग-अलग जॉनर की फिल्में और सीरीज आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। इस फेहरिस्त में करीना कपूर की फिल्म 'क्रू' का नाम भी शामिल है।
आइए जानते हैं इस हफ्ते आपके लिए क्या कुछ खास है।
#1
'भैया जी'
मनोज बाजपेयी पिछले कुछ समय से फिल्म 'भैया जी' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके पोस्टर, टीजर और ट्रेलर सामने आने के बाद इसकी रिलीज को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है।
अपूर्व कार्की फिल्म के निर्देशक हैं, जिन्होंने मनोज की सफल फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' का निर्देशन किया था।
'भैया जी' मनोज के लिए खास है, क्योंकि 30 साल के करियर में यह उनकी 100वीं फिल्म है, जो 24 मई को सिनेमाघरों में आ गई है।
#2
'क्रू'
29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'क्रू' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। फिल्म में खासतौर से करीना की काफी तारीफ हुई। अब ये फिल्म OTT पर भी धमाल मचाने के लिए तैयार है।
फिल्म में करीना, कृति सैनन और तब्बू की तिकड़ी ने सिनेमाघरों में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था।
दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। यह 24 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है।
#3
'मैदान'
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' को इसी साल ईद के खास मौके पर यानी 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसमें अजय की अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। यह सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित एक बायोपिक फिल्म है।
अब अगर आप भी सिनेमाघरों में यह फिल्म देखने से चूक गए तो अब घर बैठे-बैठे इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
आप 349 रुपये का भुगतान कर 'मैदान' अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
#4
'जमना पार'
इस फैमिली ड्रामा वेब सीरीज का लुत्फ आप अपने परिवार के साथ उठा सकते है।
प्रशांत भागिया के निर्देशन में बनी इस सीरीज को तमिल और तेलुगु में भी डब किया गया है। यह 24 मई से अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम हो रही है।
यह शांतनु बंसल नाम के एक लड़के की कहानी बताती है, जो पूर्वी दिल्ली में आजीविका कमाने के लिए संघर्ष करता है , लेकिन दक्षिण दिल्ली की ग्लैमरस दुनिया में रहने का सपना देखता है।