
फिल्म 'क्रू' का ट्रेलर रिलीज, खूब जमी कृति सैनन, करीना कपूर और तब्बू की मजेदार तिकड़ी
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से फिल्म 'क्रू' चर्चा में है। करीना कपूर, कृति सैनन और तब्बू की तिकड़ी पहली बार इस फिल्म के जरिए दर्शकों के बीच आने वाली है और यही वजह है कि फिल्म को लेकर दर्शक कुछ ज्यादा ही उत्साहित हैं, वहीं पोस्टर और टीजर सामने आने के बाद इसे लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया था।
अब इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जिसमें तीनों ही अभिनेत्रियों का अंदाज देखने लायक है।
ट्रेलर
शानदार है फिल्म का ट्रेलर
ट्रेलर में जिस तरह से कृति, करीना और तब्बू की एंट्री होती है, उससे तो यही लग रहा है कि ये तिकड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है।
ट्रेलर से यह साफ हो गया है कि करीना, कृति और तब्बू तीनों ही अपने अभिनय और कॉमेडी से दर्शकों को अपना मुरीद बनाने वाली हैं। यह संगीत, कॉमेडी और मनोरंजन का एक बढ़िया डोज है।
इसमें दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी अहम किरदार निभाते दिख रहे हैं।
पसंद
रिलीज को लेकर बढ़ गई लोगों की उत्सुकता
ट्रेलर देख एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अरे वाह! ये तो 'हेरा फेरी' का फीमेल वर्जन है।' एक ने लिखा, 'पर्दे पर आग तो अब लगेगी।' एक ने लिखा, '3 खूबसूरत हसीनाएं एकसाथ। धमाका तो तय है।'
हालांकि ज्यादातर लोगों ने करीना की कॉमिक टाइमिंग की तारीफ की है।
एक ने लिखा, 'सबसे पहले तो आप तीनों ही जबरदस्त हैं और दूसरा फिल्म का कान्सेप्ट शानदार लग रहा है, इसलिए बस अब और इंतजार नहीं कर सकते।'
रिलीज तारीख
29 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
'क्रू' का निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है। एकता कपूर और रिया कपूर इसकी निर्माता हैं। पहले यह फिल्म 22 मार्च को आने वाली थी। बाद में इसे एक हफ्ता आगे बढ़ा दिया गया। अब यह फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
बता दें कि रिया, एकता और करीना पहले भी साथ काम कर चुकी हैं। तीनों फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के लिए साथ आए थे। इस फिल्म में 4 महिलाओं की दोस्ती और मस्ती दिखाई गई थी।
अन्य फिल्में
करीना, कृति और तब्बू की आने वाली दूसरी फिल्में
करीना जल्द ही निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम 3' में नजर आएंगी। 'वीरे दी वेडिंग 2' से भी उनका नाम जुड़ रहा है। हालांकि, अभी इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
उधर कृति फिल्म 'दो पत्ती' में नजर आएंगी। यह बतौर निर्माता उनकी पहली फिल्म है।
उधर तब्बू को फिल्म 'औरों में कहां दम था' में देखा जाएगा। इसके जरिए एक बार फिर उन्हें अजय देवगन का साथ मिला है।