'क्रू' को सेंसर बोर्ड ने 'U/A' सर्टिफिकेट देकर दिखाई हरी झंडी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
करीना कपूर, कृति सैनन और तब्बू की फिल्म 'क्रू' का इंतजार 29 मार्च को खत्म हो जाएगा। इस फिल्म के जरिए यह तिकड़ी पहली बार पर्दे पर दिखेगी। ताजा खबर है कि सेंसर बोर्ड ने 'क्रू' को 'U/A' सर्टिफिकेट देकर हरी झंडी दिखाई है। इसका मतलब इस फिल्म को हर उम्र के लोग देख सकते हैं, 12 साल से कम उम्र के बच्चों को किसी व्यस्क के साथ फिल्म देखनी होगी। यह फिल्म 2 घंटे, 3 मिनट लंबी होगी।
दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी हैं फिल्म का हिस्सा
'क्रू' का निर्देशन राजेश कृष्णन कर रहे हैं, वहीं एकता कपूर और रिया कपूर इसकी निर्माता हैं। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी मेहमान भूमिका निभाने वाले हैं। फिल्म 'क्रू' की कहानी अलग-अलग आयु वर्ग की 3 महिलाओं के जीवन के इर्द-गिर्द घूमेगी। ये तीनों महिलाएं कुछ अलग करना चाहती हैं, लेकिन उनकी किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही सोच रखा होता है। उनके जीवन में कई चुनौतियां आती हैं, जिनको फिल्म में दिखाया जाएगा।