विद्युत जामवाल की फिल्म 'क्रैक-जीतेगा तो जिएगा' सिनेमाघरों के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक
क्या है खबर?
विद्युत जामवाल की आगामी फिल्म 'क्रैक-जीतेगा तो जिएगा' 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
एक्शन के साथ रोमांस के तड़के से भरपूर इस फिल्म विद्युत की जोड़ी पहली बार डांसर और अभिनेत्री नोरा फतेही के साथ बनी है, जिसे देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं। अर्जुन रामपाल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
सिनेमाघरों में आने से पहले 'क्रैक' की OTT रिलीज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है।
रिपोर्ट
आदित्य दत्त ने किया फिल्म का निर्देशन
OTT प्ले की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'क्रैक' सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देगी।
इसका प्रीमियर अप्रैल के अंत तक किया जा सकता है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
'क्रैक' के निर्देशन की कमान आदित्य दत्त ने संभाली है। फिल्म का निर्माण विद्युत ने अपने होम प्रोडक्शन 'एक्शन हीरो फिल्म्स' के तहत किया है।
इसमें जानी-मानी अभिनेत्री एमी जैक्सन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी।
क्रैक
पहले दिन इतने करोड़ रुपये कमाएगी 'क्रैक'
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'क्रैक' पहले दिन 2 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। हालांकि, वीकेंड में फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है।
23 फरवरी को सिनेमा प्रेमी दिवस के मौके पर इस फिल्म को आप महज 99 रुपये में देख सकते हैं।
टिकट खिड़की पर 'क्रैक' का सामना यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' और शाहिद कपूर-कृति सैनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' से होने वाला है।