जावेद अख्तर मानहानि मामला: बढ़ सकती हैं कंगना रनौत की मुश्किलें, कोर्ट ने दिया आखिरी मौका
क्या है खबर?
कंगना रनौत पर साल 2020 में जावेद अख्तर ने मानहानि का मामला दर्ज किया था, जो अब भी जारी है। अब इस मामले में एक बार फिर जावेद ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट की मांग कर दी है।
कंगना मंगलवार को मुंबई के बांद्रा कोर्ट में जावेद संग चल रही अपनी कानूनी लड़ाई को सुलझाने के लिए एक महत्वपूर्ण मध्यस्थता बैठक में गैर हाजिर रहीं।
इसके बाद कोर्ट ने कंगना काे एक आखिरी मौका दिया।
गैर मौजूदगी
लग चुकीं 40 तारीखें, एक भी दिन नहीं आईं कंगना
कंगना ने अपने वकील रिजवान सिद्दीकी के माध्यम से बांद्रा कोर्ट को सूचित किया कि वह संसद में थीं। इसी वजह से कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाईं।
हालांकि, जावेद की ओर से पेश वकील जय के भारद्वाज ने एक आवेदन दायर कर कंगना की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने की मांग की। कंगना को कोर्ट में पेश होने की 40 तारीखें दी गईं, लेकिन वह एक भी दिन अदालत में उपस्थित नहीं रहीं।
निर्देश
कंगना को कोर्ट का आखिरी मौका
कोर्ट ने कंगना के वकील को आवेदन पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया, वहीं उनके वकील ने वारंट जारी करने का विरोध किया।
हालांकि, मजिस्ट्रेट ने वारंट पर आगे बढ़ने से पहले कंगना को एक आखिरी मौका देने का फैसला किया।
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में कोर्ट ने कंगना और जावेद मामले में मध्यस्थता को इजाजत दी थी। इसका मतलब यह है कि अब दोनों पक्षों के वकील आपसी समझौते से इस विवाद का सुलझाएंगे।
कारण
जावेद ने क्यों किया था कंगना पर केस?
जावेद ने दावा किया था कि जून, 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद टीवी साक्षात्कारों में कंगना ने बॉलीवुड में गुटबाजी पर बात की और इस दौरान कंगना ने जानबूझकर उनके साथ 2016 में हुई एक मुलाकात का ब्यौरा घसीटा।
जावेद ने मुंबई की एक अदालत में कंगना के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था। जावेद का आरोप था कि कंगना ने उनके बारे में झूठे और अपमानजनक बयान दिए थे।
टिप्पणी
कंगना ने जावेद के बारे में कही थी ये बात
कंगना ने कहा था, "एक बार जावेद ने मुझे अपने घर पर बुलाया और कहा कि राकेश रोशन व उसके परिवारवाले बहुत बड़े लोग हैं। अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगोगी तो तुम कहीं की नहीं रहोगी। वो तुम्हें जेल में डलवा देगें।"
कंगना ने बताया था, "जावेद ने कहा था कि फिर मैं बर्बाद हो जाऊंगी और मुझे आत्महत्या करनी पड़ेगी। जावेद मुझ पर बुरी कदर चिल्लाए थे।"
कंगना ने जावेद को 'बॉलीवुड सुसाइड गैंग' का हिस्सा बताया था।