Page Loader
सुकेश चंद्रशेखर का जैकलीन फर्नांडिस के नाम खत, कहा- जैकी मेरी और मैं हमेशा उसका रहूंगा 
सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा जैकलीन फर्नांडिस के लिए खत

सुकेश चंद्रशेखर का जैकलीन फर्नांडिस के नाम खत, कहा- जैकी मेरी और मैं हमेशा उसका रहूंगा 

लेखन मेघा
Feb 19, 2024
05:46 pm

क्या है खबर?

जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं। 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सुकेश जेल में बंद और हर त्योहार पर जैकलीन के नाम खत लिखता रहता है। अब वैलेंटाइन डे पर फिर सुकेश ने एक लंबा-चौड़ा खत लिखकर जैकलीन के प्रति अपने प्यार का इजहार किया है। हालांकि, अभिनेत्री ने कभी भी उसके किसी खत का जवाब नहीं दिया है और अब सुकेश का नया पत्र भी सामने आ गया है।

विस्तार

सुकेश ने लिखा 4 पन्ने का पत्र

सुकेश ने 4 पन्नों के पत्र में लिखा, 'मैं तुम्हें पागलों की तरह प्यार करता हूं बेबी और तुम मेरे दिल की धड़कन का कारण हो। बेबी, मैंने तुम्हें बहुत याद किया, वैलेंटाइन वीक के पहले दिन से ही हर पल सिर्फ तुम्हारे बारे में ही सोचा।' महाठग का कहना है कि दोनों का एक-दूसरे के बिना यह दूसरा वैलेंटाइन है, लेकिन आगे ऐसा नहीं होगा। यह साल उन दोनों का है, जो उनके आसपास की नकारात्मकता को दूर करेगा।

उकसाना

"लोगों ने जैकलीन के खिलाफ पत्र लिखने को उकसाया था"

जैकलीन ने कुछ समय पर सुकेश के खतों से परेशान होकर सुरक्षा की मांग की थी। अभिनेत्री का कहना था कि सुकेश उन्हें धमकी देते हैं। ऐसे में सुकेश ने पत्र में बताया कि जब जैकलीन ने उन पर आरोप लगाए तो उन्होंने भी अभिनेत्री का रहस्य बाहर लेकर आने की धमकी दी थी। हालांकि, अब सुकेश ने इसके लिए माफी मांगते हुए कहा कि उसके आसपास के लोगों ने उसे इस तरह का पत्र लिखने के लिए उकसाया था।

प्यार

"जिससे प्यार करते हैं उसे चोट नहीं पहुंचा सकते"

सुकेश ने लिखा, 'हर इंसान प्रतिक्रिया देता है और गुमराह होकर वो कर जाता है, जो शायद नहीं करना चाहिए और बाद में समझ आता है कि जीत दिल की होती है। मैं भी तुम्हारे खिलाफ हो गया, लेकिन मैं रुका क्योंकि मेरे दिल ने इशारा किया कि मैं आपको कैसे चोट पहुंचा सकता हूं।' उसने लिखा, 'आप किसी ऐसे व्यक्ति को चोट नहीं पहुंचा सकते, जिससे आप प्यार करते हैं इसलिए मैं पीछे हटा और खुद पर गुस्सा हुआ।'

निशाना

क्या गोल्ड डिगर कहकर नोरा पर साधा निशाना?

सुकेश ने गोल्ड डिगर के नाम भी खत लिखा, जिसे नोरा फतेही पर निशाना समझा जा रहा है। सुकेश का कहना है कि गोल्ड डिगर ने उसे जैकलीन के खिलाफ भड़काने की कोशिश की। उसने लिखा, 'गोल्ड डिगर, आपने और आपके सहयोगियों ने पहले भी मेरे और जैकी के बीच दरार पैदा करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। अब इस बुरे दौर में फिर कोशिश की। एक बात समझ लें, जैकी मेरी है और मैं हमेशा उसका रहूंगा।'

जानकारी

2021 से सुकेश और जैकलीन में हो रही थी बात

सुकेश और जैकलीन 2021 से एक-दूसरे को जानते हैं। तिहाड़ जेल से सुकेश जैकलीन से बात करता था और कई महंगे तोहफे उन्हें दिए थे। हालांकि, अभिनेत्री ने रिश्ता होने से इनकार किया था, वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) उनसे कई बार पूछताछ कर चुका है।