सुकेश चंद्रशेखर का जैकलीन फर्नांडिस के नाम नया खत, लिखा- तुम्हारे बिना दिन गुजरते नहीं
जैकलीन फर्नांडिस भले ही महाठग सुकेश चंद्रशेखर से पल्ला झाड़ती रहें, लेकिन सुकेश उन्हें चर्चा में लाने का कोई मौका नहीं छोड़ता। उसने एक बार फिर अभिनेत्री के नाम नया खत लिखकर उन पर जमकर प्यार लुटाया और इसी के साथ एक बार फिर जैकलीन और सुकेश का तथाकथित रिश्ता चर्चा में आ गया है। सुकेश ने जैकलीन को फिल्म 'लापता लेडीज' का गाना 'सजनी' समर्पित कर उनके प्रति अपने प्यार का इजहार किया है।
सजनी की हर लाइन तुम्हारे लिए है- सुकेश
सुकेश ने लिखा, 'बेबी, सबसे पहले मैं 'लापता लेडीज' का गीत 'सजनी' तुमको समर्पित करना चाहता हूं, जो कि मेरा मौजूदा मूड और तुम्हारे प्रति मेरी भावनाओं को बखूबी बयां कर रहा है। बेबी इस गाने की हर लाइन तुम्हारे लिए है। मैं वास्तव में नहीं जानता कि तुम्हारे आसपास रहे बिना या तुमसे बात किए बिना मेरा दिन और रात कैसे बीत रहा है। बेबी मैंने 'लेडी जैकलीन' पर आपका एक खूबसूरत पोट्रेट भी बनवाया है।'
सुकेश ने लिखा- बेबी मेरा दिल सिर्फ आपके लिए धड़कता है
सुकेश ने लिखा, 'हम सबको कभी न कभी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। यह हमारे जीवन का एक हिस्सा है। हमें लगता है कि हमें किसी की जरूरत नहीं है। खुद से या अपनों से प्यार करना काफी है, लेकिन बेबी हम अपना दिल सिर्फ एक को देते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम पर क्या असर पड़ता है। हमारा दिल केवल उस एक व्यक्ति के लिए धड़कता है और मेरे लिए वो आप और सिर्फ आप हैं।'
सुकेश ने रोमियो-जूलियट से की अपनी प्रेम कहानी की तुलना
सुकेश अंत में लिखता है, 'जानता हूं कि तुम भी मुझसे पागलों की तरह प्यार करती हो और चाहे कुछ भी हो, बस उस वादे को याद करो, जो हमने एक-दूसरे से किया था। मैं तुम्हें कभी नहीं छोड़ूंगा मेरे बच्चे, बाकी तुम मुझे बेहतर जानती हो मेरी गुड़िया। हमारी प्रेम कहानी आज की रोमियो जूलियट जितनी अद्भुत है और पूरी दुनिया इसकी गवाह है। मैं हर पल बस तुम्हारे बारे में सोचता हूं मेरी सजनी, मेरी बोट्टा, मेरी बोम्मा।'
जैकलीन के जन्मदिन पर भी सुकेश ने लिखा था खत
बता दें कि 11 अगस्त को भी सुकेश ने जैकलीन के जन्मदिन पर उनके नाम एक खास खत लिखा था और उन्हें लेडी जैकलीन नाम की बेशकीमती नाव तोहफे में देने की बात लिखी थी। इसी के साथ सुकेश ने वायनाड पीड़ितों को करोड़ों रुपये दान भी किए थे। सुकेश 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) कई बार जैकलीन को भी तलब कर चुका है।
वायरल हो चुकीं जैकलीन-सुकेश की तस्वीरें
ED के मुताबिक, सुकेश ने फोर्टिस अस्पताल के पूर्व हेल्थ प्रमोटर शिविंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से जो 200 करोड़ रुपये की ठगी की, उसमें जैकलीन को भी फायदा मिला। जैकलीन और सुकेश की रोमांटिक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।