विवेक अग्निहोत्री ने कोर्ट से मांगी माफी तो कांग्रेस नेता ने कसा तंज, कही ये बातें
क्या है खबर?
'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने तंज कसा है।
दरअसल, हाल ही में विवेक ने दिल्ली हाईकोर्ट में माफी मांगी थी।
उन्होंने साल 2018 में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस एस मुरलीधर पर पक्षपात के आरोप लगाने और उनकी अवमानना करने के अपराध में हलफनामे के माध्यम से बिना शर्त माफी मांगी।
अब कांग्रेस नेता ने उन पर निशाना साधते हुए उन्हें "शहर का नया माफीवर" करार दिया।
ट्वीट
कांग्रेस ने नेता ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर निर्देशन को नफरती चिंटू तक कह डाला।
सुप्रिया ने बिना नाम लिए 'द कश्मीर फाइल्स' की तर्ज पर लिखा, 'शहर में नया माफीवीर आया है। नफरती चिंटू ने उच्चतम न्यायालय में माफी मांगी, फिर पता चला कोर्ट के सामने झूठ भी बोला कि ट्वीट इन्होंने डिलीट की थी। डिलीट तो असल में ट्विटर ने किया था, एक माफी फाइल्ज भी बननी चाहिए।'
ट्विटर पोस्ट
सुप्रिया श्रीनेट ने विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ किया यह ट्वीट
शहर में नया माफ़ीवीर आया है।
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 6, 2022
नफ़रती चिंटू ने उच्चतम न्यायालय में माफ़ी माँगी, फिर पता चला कोर्ट के सामने झूठ भी बोला कि ट्वीट इन्होंने डिलीट की थी
डिलीट तो असल में ट्विटर ने किया था
एक ‘माफ़ी फ़ाइल्ज़’ भी बननी चाहिए
जानकारी
विवेक ने क्यों मांगी थी माफी?
बता दें कि साल 2018 में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जस्टिस एस मुरलीधर को पक्षपाती कहा था।
दरअसल, उस समय न्यायाधीश ने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में कार्यकर्ता गौतम नवलखा को राहत देते हुए उसके हाउस अरेस्ट और ट्रांजिट रिमांड को रद्द कर दिया था। जिसके बाद विवेक ने न्यायाधीश के खिलाफ विवादित ट्वीट कर उन पर गंभीर आरोप भी लगाए थे।
जानकारी
कोर्ट ने विवेक को लगाई फटकार
निर्देशक ने अपने 2018 के ट्वीट के लिए एक माफीनामा जारी किया। तब कोर्ट ने वकील से पूछा कि क्या विवेक को अदालत में पेश होने में कोई कठिनाई है?
इसके बाद विवेक के वकील ने शपथ पत्र सौंपा, जिसमें लिखा था कि उन्होंने अपने हलफनामे में बिना शर्त माफी मांगी है।
निर्देशक ने यह भी लिखा कि उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया है। हालांकि, एमिकस क्यूरी ने कहा कि ट्वीट उन्होंने डिलीट नहीं बल्कि ट्विटर ने हटा दिया था।
फिल्म
सुर्खियों में है 'द कश्मीर फाइल्स'
विवेक के निर्देशन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है।
दरअसल, हाल ही में गोवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के दौरान इस्राइली फिल्ममेकर नादव लापिड ने 'द कश्मीर फाइल्स' को "अश्लील और प्रोपोगेंडा" फिल्म कह डाला था।
जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर कुछ लोग फिल्ममेकर के खिलाफ तो कुछ उनके साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।
वहीं विवेक जल्द ही 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' लेकर आएंगे।