राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: विक्की और आयुष्मान को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, पढ़ें पूरी लिस्ट
आलोचकों और दर्शकों का दिल जीतने के बाद आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। श्रीराम माधवन द्वारा निर्देशित फिल्म 'अंधाधुन' को बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला है। बता दें कि दिल्ली में 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। इसके तहत बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट प्रोडक्शन, सामाजिक संदेश, गायक, गीत और गीतकार की श्रेणियों में नामांकन किए जाते हैं।
आयुष्मान और विक्की को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड आयुष्मान और विक्की कौशल को मिला है। आयुष्मान को 'बधाई हो' और विक्की को 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड कीर्ति सुरेश को 'महंती' के लिए दिया गया है।
आदित्य धर को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड
बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए आदित्य धर को मिला है। नर्गिस दत्त अवॉर्ड कन्नड़ फिल्म 'ओन्डला एराडल्ला' को दिया गया है। वहीं, बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड बिंदुमालिनिफ को 'मायावी मानावे' के लिए दिया गया है। बेस्ट डायलॉग का अवॉर्ड बंगाली फिल्म 'तारिख' ऩे अपने नाम किया। सबसे ज्यादा मनोरंजन करने वाली फिल्म का अवॉर्ड 'बधाई हो' को मिला है। 'उरी' के लिए बिश्वादीप चैटर्जी को बेस्ट साउंड डिजाइनर का नेशनल अवॉर्ड मिला है।
अर्जित सिंह को बेस्ट सिंगर (मेल) का अवॉर्ड
'पद्मावत' के लिए संजय लीला भंसाली को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया है। बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) का अवॉर्ड अर्जित सिंह को मिला है। अर्जित को 'पद्मावत' के लिए यह अव़ॉर्ड दिया जा रहा है। फिल्म 'बधाई हो' के लिए सुरेखा सिकरी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के नाम का ऐलान किया गया है। 'बधाई हो' में लीड एक्टर्स के तौर पर आयुष्मान और सान्या मल्होत्रा नजर आए थे।
'पैडमैन' को सोशल इश्यू पर बनी बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड
उत्तराखंड को सबसे ज्यादा फिल्म फ्रेेंडली स्टेट का अवॉर्ड दिया गया है। वहीं, प्रियंका चोपड़ा द्वारा निर्मित फिल्म 'पानी' को पर्यावरण संरक्षण पर बनी बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है। फिल्म 'पैडमैन' को सोशल इश्यू पर बनी बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है। 'सरकारी हिरिया प्राथमिका सेल, कासारागोडू' को बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म का अवॉर्ड मिला। स्वानंद किरकिरे को मराठी फिल्म 'चुंबक' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला है।
KGF को बेस्ट एक्शन का अवॉर्ड
अन्य भाषाओं की बात करें तो इनमें 'टर्टल' को बेस्ट राजस्थानी फिल्म, 'भोंगा' को बेस्ट मराठी फिल्म, 'बारम' को बेस्ट तमिल फिल्म, 'हामिद' को बेस्ट उर्दू फिल्म, 'एक जे छिलो राजा' को बेस्ट बंगाली भाषा फिल्म, 'सुदानी फ्रॉम नाइजिरिया' को बेस्ट मलयालम फिल्म का अवॉर्ड मिला है। वहीं, कनन्ड़ फिल्म KGF को बेस्ट एक्शन, कृति महेश और ज्योति डी तोमर को बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड मिला है। 'घूमर' गाने के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड दिया गया है।